कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगायें और राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कर दुर्घटना रोकने की दिशा में कार्य करें. नशापान कर वाहन चलाने वाले यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सड़क किनारे खतरनाक वस्तुएं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है, उन्हें हटाने एवं सड़क पर रखे जाने वाले बिल्डिंग निर्माण सामग्री को जब्त करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ जेपी सांगा को राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गों पर दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए एंबुलेंस तथा मेडिकल स्टाॅफ प्रतिनियुक्त करने को कहा. आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक करने और पेट्रोल पंपों व ढाबों पर फर्स्ट एड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उत्पाद विभाग को राष्ट्रीय व राजकीय राजमार्गों के किनारे वैसे अड्डों पर छापामारी करने को कहा, जहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है. जन संपर्क विभाग को आम लोगों के बीच जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीटीओ विजय वर्मा, सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसइ गनौरी मिस्त्री व डीपीआरओ पंचानन उरांव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.