17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें : अरुण

गुमला : कांग्रेस पार्टी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में गुमला प्रखंड के भलदम चट्टी में जिला सम्मेलन सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय सचिव डॉ अरुण उरांव ने कहा कि […]

गुमला : कांग्रेस पार्टी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में गुमला प्रखंड के भलदम चट्टी में जिला सम्मेलन सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए.

मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय सचिव डॉ अरुण उरांव ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को केंद्र में रख कर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है, लेकिन उन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है. योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है, जो योजना का लाभ उठाने के लिए रिश्वत दे रहे हैं. समाज से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. इसके लिए सबों को जागरूक होने की जरूरत है. लोग जागरूक होंगे, तभी सभ्य समाज बनेगा. संगठन के कार्यकर्ता इस बात को समझें और लोगों को जागरूक करें.

पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि समाज और राष्ट्र को विकसित बनाना है, तो शिक्षा से नाता जोड़ना होगा और नशापान का त्याग करना होगा.

उन्होंने कहा कि प्राय: ऐसा होता है कि लोग अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा से ज्यादा अहमियत हड़िया-दारू को देते हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि इसका त्याग करें.

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कहा कि सरकार को यह भी देखने की जरूरत है कि जो योजना जिन लोगों के लिए बनायी गयी है, उसका लाभ उन लोगों को मिल रहा है कि नहीं. वर्तमान समय में समाज में भ्रष्टाचार इस तरह से हावी है कि सरकार द्वारा बनायी गयी हर योजना में घुसखोरी चल रही है. जिस कारण जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल रहा है. इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी राजकुमार केराडु, गुमला प्रभारी हेमंत कुमार ध्रुव, प्रदेश सचिव आशिक अंसारी, जिला संयोजक अमृता भगत, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकील रहमान व माणिकचंद साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें