Advertisement
रोहिंग्या मुस्लिमों के नरसंहार का विरोध
गुमला : म्यांमार (वर्मा) में रोहिंग्या मुस्लिमों के नरसंहार के विरोध में गुमला में अंजुमन इस्लामिया के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला और म्यांमार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस थाना रोड स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ. जुलूस टावर चौक (शहीद चौक), मेन रोड और जशपुर रोड होते […]
गुमला : म्यांमार (वर्मा) में रोहिंग्या मुस्लिमों के नरसंहार के विरोध में गुमला में अंजुमन इस्लामिया के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला और म्यांमार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस थाना रोड स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ. जुलूस टावर चौक (शहीद चौक), मेन रोड और जशपुर रोड होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल लोग हाथ में तख्ती लेकर म्यांमार सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
नरसंहार पर रोक लगाने और रोहिंग्या मुसलमानों को भारत सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेखित है कि म्यांमार के रखाइन प्रदेश में 350 वर्षों से रोहिंग्या मुसलमान रहते आ रहे हैं.
परंतु वहां की सरकार ने साजिश कर रोहिंग्या मुसलमानों की नागरिकता छीन ली है. उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहां के सैनिक व प्रशासन उन्हें सुरक्षा देने की बजाय नरसंहार कर रहे हैं. बच्चे व औरतों को भी जान से मार रहे हैं. इस मामले में विश्व का मानवाधिकार आयोग भी चुप्पी साधे हुए है.
गत एक माह के अंतराल में हजारों लोगों की जान ले ली गयी है. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. चूंकि भारत शांति के मार्ग पर आज विश्व में एक आदर्श बना हुआ है, इसलिए वहां के रोहिंग्या मुसलमान भारत से काफी आशान्वित हैं.
रोहिंग्या मुसलमानों के जानमाल की हिफाजत और उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया जाये. जुलूस में अंजुमन के सदर मोहम्मद इरशाद खान, उपाध्यक्ष जहीर खान, सचिव मोहम्मद खुर्शीद आलम, आशिक अंसारी, खलील अशरफी, मोहम्मद मिन्हाज, मोहम्मद इम्तियाज, शोएब आलम, मोहम्मद एजाज, शमीम अंसारी व अब्दुल जब्बार रिजवी सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement