गुमला: भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व एसएस प्लस टू विद्यालय के बच्चों के बीच बुधवार को मेधा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन एसएस प्लस टू उवि सभागार में किया गया. जिसमें सशिविमं के 235, एसएस प्लस टू उवि के 600, सिसई मंडल से 400 व पुसो मंडल से 300 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभायी.
जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर ने बताया कि मेधा प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को दीनदयाल जी की जीवनी के संबंध में जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रदेश स्तर के आह्वान पर आयोजित की गयी है.
जो युवा इस मेधा प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पर आयेंगे, उन्हें प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, सुरेश सिंह, अमित माहेश्वरी, संतोष सिंह, रवींद्र सिन्हा, नगर अध्यक्ष संदीप सिंह, विकास सिंह, संजय उरांव, संदीप उरांव, विजय सोनी, महेंद्र साहू, मंटू कुमार, कुमार सानू व राजू उरांव सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.