गुमला: गुमला के खड़ियापाड़ा की छात्रा सुबरनी मिंज ने उपायुक्त को आवेदन देकर भूगोल विषय में पीजी की पढ़ाई करने में सहयोग करने की गुहार लगायी है. सुबरनी ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है.
गुमला के केओ कॉलेज से बीए तक पढ़ाई पूरी की है. आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है. नामांकन के लिए कॉलेज में फॉर्म जमा किया है. लेकिन नामांकन सूची में उसका नाम शामिल नहीं है. सदर प्रखंड के टोटो निवासी अनंत प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगायी है. अनंत ने बताया कि गत दिनों उसका घर ध्वस्त हो चुका है. घर ध्वस्त होने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.
मुरूमकुला में चबूतरा निर्माण की मांग को लेकर वैदेही देवी व रजत मंगरा ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मुरूमकेला में चबूतरा निर्माण की योजना है. इसके लिए प्रखंड कर्मियों द्वारा निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया गया है, लेकिन अब तक चबूतरा का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जनता दरबार में 23 मामले आये. उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान का अश्वासन दिया.