गुमला : गुमला सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक और बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. सिसई प्रखंड के बरगांव निवासी सुरेश महली व सावित्री देवी के छह साल के बेटे राजदेव महली की मंगलवार को मौत हो गयी. राजदेव पिछले 14 दिन से बीमार था. उसे उल्टी हो रही थी. शरीर में खून की भी कमी थी.
डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद स्लाइन चढ़ाने को कहा. रात भर में सिर्फ आधी स्लाइन चढ़ी. इस दौरान डॉक्टर एक बार भी देखने नहीं आया. मंगलवार सुबह बताया गया कि उसके बेटे के शरीर में खून की कमी है. सुरेश के पास पैसे नहीं थे. पैसे की व्यवस्था करने वह पहले अपने गांव गया. वहां से पैसे लेकर आया. इसके बाद एक यूनिट खून की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचा. पर तब तक उसके मासूम बेटे की मौत हो चुकी थी.