19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पापों के लिए ईश्वर से क्षमा मांगें

गुमला : पुरोहितों के संरक्षक संत जोन मेरी वियन्नी का महापर्व रविवार को गुमला धर्मप्रांत में हर्षोल्लास से मनाया गया. गुमला धर्मप्रांत के केंद्रीय पल्ली संत पात्रिक महागिरिजा में संत जोन मेरी वियन्नी का महापर्व सामूहिक तौर पर मनाया गया. इस अवसर पर महागिरिजा में धन्यवादी समारोही पवित्र मिस्सा अनुष्ठान हुआ. मुख्य अधिष्ठाता बिशप पॉल […]

गुमला : पुरोहितों के संरक्षक संत जोन मेरी वियन्नी का महापर्व रविवार को गुमला धर्मप्रांत में हर्षोल्लास से मनाया गया. गुमला धर्मप्रांत के केंद्रीय पल्ली संत पात्रिक महागिरिजा में संत जोन मेरी वियन्नी का महापर्व सामूहिक तौर पर मनाया गया. इस अवसर पर महागिरिजा में धन्यवादी समारोही पवित्र मिस्सा अनुष्ठान हुआ. मुख्य अधिष्ठाता बिशप पॉल लकड़ा की अगुवाई में पवित्र मिस्सा अनुष्ठान हुआ. अनुष्ठान में विकर जेनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, रेक्टर फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा एवं पल्ली पुरोहित फादर जेरोम ने सहयोगी की भूमिका निभाये. अनुष्ठान में शामिल कलिसिया के लोगों से बिशप पॉल लकड़ा ने अपने पापों के लिए ईश्वर से क्षमा याचना करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वर ने अपने सबसे प्रिय पुत्र प्रभु यीशु को नियत समय पर इस धरती पर भेजा. प्रभु यीशु ने इस धरती पर मनुष्यों से किसी प्रकार का भेदभाव किये बिना सभी को सामान दृष्टि से देखा और मुक्ति का उपाय बताया. लोगों को प्रेम व शांति का संदेश और मनुष्यों के दु:ख और कष्टों को दूर करने के लिए स्वयं कष्ट सहा. तब कई लोग प्रभु यीशु के अनुयायी बनें और अपना संपूर्ण जीवन कलिसिया की सेवा में देते हुए महान संत बनें. संत जोन मेरी वियन्नी भी उन्हीं महान संतों में एक संत हैं.

संत जोन मेरी वियन्नी पुरोहितों के संरक्षक संत हैं. आज का दिन उन्हें धन्यवाद देने और अपने पापों के लिए ईश्वर से क्षमा मांगने का दिन है. ताकि ईश्वर हमें सुखमय जीवन प्रदान करें.

गीत-नृत्य के साथ वेदी तक पहुंचाया : धन्यवादी समारोही मिस्सा अनुष्ठान के अधिष्ठाता व पुरोहितों को स्थानीय युवतियों और महिलाओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य के साथ वेदी तक ले जाया गया. जहां अधिष्ठाता व सहयोगी पुरोहितों ने संत जोन मेरी वियन्नी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जला कर धन्यवादी समारोही मिस्सा अनुष्ठान पूर्ण कराया. वहीं स्थानीय किशोरियों ने मिस्सा अनुष्ठान से पूर्व महागिरिजाघर में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुती दी. जबकि कोयर दल ने कोयर गीत प्रस्तुत किया.
अनुष्ठान में शामिल पुरोहित व धर्मबहनें
धन्यवादी समारोही मिस्सा अनुष्ठान में फादर मनोहर खोया, फादर प्रफुल्ल, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर रामू, फादर अमृत, फादर सुशील, फादर मुनसन इंदवार, फादर नीलम बा, फादर सीप्रियन केरकेट्टा, फादर कल्याण, फादर जोन, फादर अलेक्सियुस, सिस्टर मटिल्डा, सिस्टर मरिया, सिस्टर मेरी डांग, सिस्टर शोसन, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर लीली, सिस्टर ज्योति, सिस्टर हिरमीला, सिस्टर निर्मला, सिस्टर हिलारिया, काथलिक संघ गुमला के अध्यक्ष संत कुमार एक्का, पात्रिक कुजूर, नीलम प्रकाश लकड़ा, त्योफिल बिलुंग, एरेनसियुस मिंज, अमरूस केरकेट्टा, प्लासियुस केरकेट्टा, भिंसेंट बेक, सेवेस्तियन, महिला काथलिक संघ की अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, लीली कल्याणी मिंज, इरीना मिंज, मंजू बेक, विव्यानी लकड़ा, जोहानी तिर्की, सिमन खलखो, युवा काथलिक संघ के अध्यक्ष पंचम कुजूर, जोन विनय कुजूर, अलमा खेस, नीलिमा मिंज सहित सैकड़ों धर्मविश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें