प्रशासनिक सूची के अनुसार, सदर प्रखंड में गत 27 जुलाई तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 22 लोगों को चिह्नित किया गया. इन चिह्नित लोगों को शुक्रवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में एसी आलोक शिकारी कच्छप, सीओ महेंद्र कुमार, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष निर्मल कुमार व मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से मुआवजा राशि दी.
सीओ ने बताया कि गत 27 जुलाई तक क्षतिग्रस्त घरों के अलावा 28 जुलाई को भी क्षतिग्रस्त घरों के 15 लोगों ने आवेदन दिया है. उन लोगों को भी मुआवजा दिया जायेगा. वहीं गाय-बैल के मरने के संबंध में बताया कि अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा राशि दी जायेगी.