13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी नहीं मिली, तो रोक दिया पुल निर्माण फूंक दी जेसीबी

पालकोट(गुमला) : लेवी नहीं मिलने से नाराज पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने पालकोट थाना क्षेत्र के बनईडेगा पुजारटोली गांव में जम कर उत्पात मचाया. सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को फूंक दिया, वहीं दूसरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही 43 लाख की लागत से बन रहे पुल निर्माण का कार्य रोक दिया. ग्रामीणों के […]

पालकोट(गुमला) : लेवी नहीं मिलने से नाराज पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने पालकोट थाना क्षेत्र के बनईडेगा पुजारटोली गांव में जम कर उत्पात मचाया. सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को फूंक दिया, वहीं दूसरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही 43 लाख की लागत से बन रहे पुल निर्माण का कार्य रोक दिया. ग्रामीणों के अनुसार, देर रात 22 की संख्या में उग्रवादी गांव में पहुंचे. उन्होंने गांव को चारों तरफ से घेर लिया.
इसके बाद सोमरा नायक के घर के पास लगी गाड़ियों के पास पहुंचे. वहां सो रहे जेसीबी के चालक को उठाया और कहा कि बिना लेवी दिये पुल निर्माण का काम कैसे शुरू हो गया. इसके बाद जेसीबी फूंक दी. जेसीबी के मालिक अशोक चौधरी गुमला के रहनेवाले हैं. वहीं क्षतिग्रस्त गाड़ी बंधन प्रसाद का है.
पालकोट पुलिस रविवार की सुबह गांव पहुंची और मामले की जांच की. लेवी देने के बाद काम शुरू होगा : पीएलएफआई के एरिया कमांडर मुकेश बड़ाइक ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए कहा है कि ठेकेदार से लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं देने के कारण जेसीबी फूंकी गयी है.
जब तक लेवी की राशि नहीं मिलेगी. पुल का निर्माण कार्य बंद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें