गुमला : पीएलएफआइ के जोनल कमांडर बड़का संजय टाइगर, छोटका संजय टाइगर, रवि गोप व सुनील गोप को जिले की पुलिस ने अगर अलग स्थानों से गिरफ्तार करने की चर्चा है. उनके पास से एसएलआर व एके 47 रायफल भी मिले हैं.
हालांकि पुलिस मामले को अब तक गुप्त रखी हुई है. इस संबंध में एसपी राकेश बंसल ने कहा कि गिरफ्तारी हुई होगी तो प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी जायेगी.
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने छोटका संजय संजय टाइगर व बड़का संजय टाइगर को पकड़ लिया है. पालकोट थाना स्थित बघिमा के सुगड़ू गांव में छोटका संजय टाइगर व सुनील गोप को पुलिस ने पकड़ा है.
जबकि परमेश्वर गोप पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. ये तीनों गांव के एक शादी समारोह शरीक होने गये थे, जिसकी भनक पुलिस को लगी. इस पर गुमला, पालकोट, रायडीह की पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चला कर उन दोनों को पकड़ लिया. इसके पास से दो एसएलआर व काफी मात्र में गोली मिली है.
वहीं बसिया थाना क्षेत्र स्थित बनई गांव में पुलिस ने बड़का संजय टाइगर व रवि गोप को पकड़ा है. उसके पास से एके 47 बरामद किया गया है. इन दिनों के टाइगर के आंतक से गुमला, सिमडेगा, खूंटी व रांची जिला आतंकित था. पुलिस किसी गुप्त स्थान पर चोरों से पूछताछ कर रही है. दोनों टाइगर के खिलाफ दर्जनों हत्या, अपहरण, लूट, व लेवी के मामले दर्ज है.
– ओमप्रकाश चौरसिया –