चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के छिछवानी पंचायत स्थित कटकाही ग्राम से रामपुर तक की सड़क का हाल काफी खस्ताहाल है. बरसात के मौसम में इस सड़क से गुजरना दूभर हो जाता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.
बरसात का पानी गड्ढों में जमा हो जाता है. इसी पथ पर हाई स्कूल, गल्र्स स्कूल एवं मिडिल स्कूल है. सैकड़ों छात्र-छात्राएं उक्त सड़क से रोजाना आना-जाना करते हैं. बच्चों के साथ भी कई बार अप्रिय घटना चुकी है.
इसके अलावा उक्त पथ पर ही रामपुर, सिलफरी, केराबाग, नगरामोड, कटकाही सहित आधा दर्जनों से भी अधिक गांव व टोले हैं. सड़क की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग कई बार मरम्मत की मांग कर चुके हैं.
इस संबंध में जिला परिषद सदस्य एलबीना मिंज व मुखिया मानुवेल किंडो ने बताया कि उक्त सडक का निर्माण झारखंड राज्य बनने से पहले हुआ है. उस समय सड़क बनने के बाद से अभी तक एक बार भी मरम्मती नहीं हुआ है.