30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान चेकनाका पर रही चौकसी

मेहरमा से भागलपुर जाने वाले मार्ग पर पसरा रहा सन्नाटा

बिहार के बांका व भागलपुर में संपन्न लोस चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिले के बांका व भागलपुर से सटे सीमा क्षेत्र के चेकनाका को पूरे दिन हाई अलर्ट मोड पर रखा गया. सुबह से ही चेकनाका पर कड़ा पहरा बैठा दिया गया था. इसको लेकर क्यूआरटी टीम का गठन किया गया था. चेकनाका को और भी दुरूस्त किया गया था. पूरे दिन चेकनाका पर सघनता से वाहनों की जांच की गयी. बांका के पंजवारा में चुनाव आदि को लेकर खटनई चेकनाका पर कड़ा पहरा बैठाया गया था. पूरे दिन वाहनों की कड़ाई से जांच की गयी. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, डीएसपी कुमार गौरव सहित इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक व थाना प्रभारी महावीर पंडित द्वारा वाहनों की सघनता से जांच की गयी. एएसटी के मजिस्ट्रेट भी लगे रहे. दुपहिया व चार पहिया वाहन की सघनता से जांच की गयी. बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. देर शाम वोट संपन्न होने के बाद ही बड़े वाहनों के आरपार होने की अनुमति प्रदान की गयी है. झारखंड बिहार के बॉर्डर क्षेत्र पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही. गाड़ियों के आवागमन नहीं होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र लगभग झारखंड के बॉर्डर पर होने के कारण न सिर्फ बिहार पुलिस बल्कि झारखंड पुलिस कप्तान व डीसी के निर्देश पर हर बॉर्डर पर पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. बॉर्डर पर मौजूद मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी द्वारा आने-जाने वाले छोटी व बड़ी गाड़ियों के कागजात की जांच की जा रही थी. चुनाव को लेकर बड़ी व छोटी गाड़ियों का आवागमन करीब छह बजे तक बाधित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें