गोड्डा जिले के पथरगामा मुख्य चौक के मोड़ पर बुधवार को नाले के गड्ढे में एक ऑटो रिक्शा का पिछला पाहिया फंस गया. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा पैसेंजर लेकर पुरानी बाजार की ओर जा रहा था. इस दौरान पथरगामा मुख्य चौक के मोड़ स्थित नाले के गड्ढे में ऑटो रिक्शा का पिछला चक्का घुस गया. इस घटना में ऑटो रिक्शा अनियंत्रित हो गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से ऑटो पलटने से बाल-बाल बच गया. वहीं ऑटो पर कुछ सामान बोरे लदा था. बता दें कि गहरे नाले के गड्ढे में पानी भरा होने के कारण ऑटो चालक को गड्ढा का अंदाजा ही नहीं चल पाया और ऑटो गढ्ढे में जाकर फंस गया. हालांकि बाद में काफी मशक्कत के पश्चात स्थानीय लोगों के प्रयास से ऑटो को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है