27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को धकेल कर अज्ञात बदमाशों ने छीन ली कार

सियरकटिया जंगल के पास बुधवार देर रात की घटना चालक के बयान पर देवदांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज गोड्डा के कपड़ा व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता की थी कार गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के सियरकटिया गांव के पास बुधवार को देर अज्ञात बदमाशों ने चालक को धकेल कर अज्ञात बदमाशों ने कार छीन लिया है. कार […]

सियरकटिया जंगल के पास बुधवार देर रात की घटना
चालक के बयान पर देवदांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज
गोड्डा के कपड़ा व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता की थी कार
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के सियरकटिया गांव के पास बुधवार को देर अज्ञात बदमाशों ने चालक को धकेल कर अज्ञात बदमाशों ने कार छीन लिया है. कार (बीआर 01एइ 0928)गोड्डा के कपड़ा व्यवसायी राजेंद्र गुप्ता की थी. चालक के बयान पर कांड संख्या 16/17 के तहत धारा 392 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दुकान के ही कर्मचारी दिगंबर मंडल को चालक रतन कुमार मंडल जमनी पहाड़पुर गांव छोड़ने गया था. लौटने के क्रम अज्ञात के कहने पर वाहन चालक रूक गया. आगे जाकर एक और अज्ञात व्यक्ति सवार हो गया. सियरकटिया जंगल के पास दोनों अज्ञात ने चालक को वाहन से उतरने को कहा, नहीं उतरने पर जबरन धकेल कर कार लेकर फरार हो गये. चालक ने बताया कि काफी रात होने के बाद वह गांव के समीप ही किसी के यहां रात गुजारा. सुबह देवदांड़ थाना में मामले की जानकारी दी. दिन भर वाहन मालिक मुफस्सिल थाना व देवदांड़ थाना का चक्कर काटते रहे. बाद में एसपी की पहल पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस चालक से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है. अनुसंधान का दायरा बढ़ा दिया गया है.
”सभी मामलों पर जांच की जा रही है. चालक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. चालक से भी आवश्यक पूछताछ की गयी है. इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.’
-नरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, देवदांड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें