29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जून से बालू उठाव पर लगेगी रोक

निर्देश. समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर डीसी ने कहा बालू उठाव से हो रही किसानों की समस्या को देखते हुए डीसी ने बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही अवैध बालू उठाव करनेवालों को परिवहन विभाग व न्यायालय के स्तर से दंड लगाने का भी निर्देश दिया है. बालू उठाव […]

निर्देश. समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर डीसी ने कहा

बालू उठाव से हो रही किसानों की समस्या को देखते हुए डीसी ने बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही अवैध बालू उठाव करनेवालों को परिवहन विभाग व न्यायालय के स्तर से दंड लगाने का भी निर्देश दिया है. बालू उठाव की निगरानी एसडीओ व सीओ को संयुक्त रूप से करने का आदेश जारी किया है.
गोड्डा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर 10 जून से जिले के बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. बताया कि इसके लिये अनुमंडल स्तर पर एसडीओ को लगाया गया है. सीओ सहायक के रूप में काम करेंगे. यदि बालू घाटों से बालू का उठाव होता है. सीओ को सूचना देकर बालू उठाव पर रोक लगायी जा सकती है. पकड़ाये गये ट्रैक्टर से जिला खनन विभाग, जिला परिवहन विभाग व न्यायालय के स्तर से भी दंड लगाया जायेगा.
साथ ही बताया कि हाल के दिनों में महगामा व गोड्डा में अनुमंडलाधिकारी कार्रवाई कर चुके है. महगामा में एसडीओ ने तीन से चार ट्रैक्टर को पकड़ चुके है. इसके अलावा जिले में हाल के दिनों मे जारी बिजली संकट पर डीसी ने बताया कि मामले को लेकर वे स्वयं पहल कर रहे हैं. बिजली संकट बढ़ा है. इसको दूर करने की कवायद भी की जा रही है. बताया कि डबल सर्किट लाइन को खींचे जाने के लिये वे स्वयं विभाग से वार्ता करेंगे. उन्होंने जिले के सभी प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कैशलेश बनाये जाने पर बल दिया. कहा कि जिले में तीन लड़को को चुना गया है. इनका काम व्यावसायिक संस्थानों में जाकर कैशलेश के लिये लोगों को जागरूक करना है. पेट्रोल पंपों को कैशलेस नहीं किये जाने पर बताया कि निर्देश दिया गया है. यदि नहीं करते हैं कार्रवाई होगी. साथ ही आॅटो चालकों को भी कैशलेस अभियान से जोड़े जाने पर बल दिया.
ऑटो चालको को भी कराया जाएगा कैशलेस
जिला खनन निरीक्षक ने बालू घाटों किया निरीक्षण
सिक्का नहीं लेने पर जाना होगा जेल: डीसी
वही उपायुक्त ने बताया कि बाजार में सिक्का नहीं लेने की शिकायत गंभीर है. सबों को निर्देश दिया गया है. यदि सिक्का लेने में कोई आनाकानी करते हैं तो सूचना देने पर कार्रवाई होगी. ऐसे दोषी लोगों को चिह्नित करने के बाद जेल भेजा जायेगा. मौके पर एसडीओ सौरव कुमार सिंहा, निदेशक अरुण एक्का, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित डीपीआरओ रवि कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें