गोड्डा : पोड़ैयाहाट से पथरगामा के विशाहा गांव जा रही आॅटो मंगलवार को देर शाम गोड्डा-महेशपूर मार्ग पर पलट गयी. आॅटो पलटने से सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में देर रात कराया गया. घायलों को काफी चोट आयी. आॅटो हरना नदी पर स्थित पुल के पास पलट गयी. घायलों का नाम कैलाश मोहली,
जितेंद्र मोहली,उपेंद्र मोहली व महियामा मोहली बताया जाता है. मिली जानकारी के सभी पोड़ैयाहाट के अमड़ा कनौली गांव देर शाम तिलक चढ़ाने जा रहे थे. इसी बीच हरना नदी के पुल पर तेजी से मुड़ने के क्रम में ही आॅटो पलट गयी. आॅटो सहित सवार पुल के नीचे गिर गये.सभी को गंभीर चोट आयी है. आॅटो पलटने की सूचना पथरगामा थाना की पुलिस को दे दी गयी है.