गोड्डा : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बुधवाचक पंचायत के सिरसा गांव मेेें बिजली ठीक करने पहुंचा मिस्त्री इकबाल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पोल पर चढ़ने से मिस्त्री अकबर अंसारी ग्रिड से शट डाउन लेकर अपने भाई इकबाल को पोल पर चढ़ाया था. अचानक करंट लगने से मिस्त्री पोल पर लटक गया.
काफी देर तक करंट लगने के बाद झुलसता रहा. हालांकि लोगों ने इलाज के लिये मिस्त्री को ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने जेसीबी से पोल पर टंगे मिस्त्री को उतार कर इलाज कराया. जुटी भीड़ ने बताया कि ग्रिड के कर्मियों की लापरवाही से इस प्रकार की घटना हुई है. ग्रिड के पदाधिकारी व कर्मी इसके लिये जिम्मेवार है.