कार्रवाई. एमडीएम एसएमएस में लापरवाही बरतने मामले में डीएसइ सख्त
Advertisement
461 शिक्षकों के दो दिन का वेतन कटा
कार्रवाई. एमडीएम एसएमएस में लापरवाही बरतने मामले में डीएसइ सख्त एमडीएम एसएमएस में लापरवाही के आरोप में डीएसइ ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 146 शिक्षकों के दो दिन का वेतन काटने व 271 पारा शिक्षकों के एक माह का मनदेय पर रोक लगा दी है. गोड्डा : एमडीएम एसएमएस में लापरवाही बरतने मामले में […]
एमडीएम एसएमएस में लापरवाही के आरोप में डीएसइ ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 146 शिक्षकों के दो दिन का वेतन काटने व 271 पारा शिक्षकों के एक माह का मनदेय पर रोक लगा दी है.
गोड्डा : एमडीएम एसएमएस में लापरवाही बरतने मामले में डीएसइ अशोक कुमार झा ने काफी सख्त तेवर अख्तियार किया है. उन्होंने 461 प्रधान शिक्षकों के दो दिन के वेतन काटने व 271 पारा शिक्षकों के एक माह के मानदेय पर रोक लगाने की कार्रवाई की है. डीएसइ ने बताया कि पिछले दिनों अनुश्रवण के क्रम में विद्यालयों में एमडीएम एसएमएस कार्य में लापरवाही मिली थी. सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को प्रतिदिन एसएमएस के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति, राशि एवं चावल की उपलब्ता संबंधित प्रतिवेदन भेजना है. लेकिन यह कार्य कुल 1723 विद्यालयों में से 761 विद्यालयों में ही नियमित किया जा रहा है.
962 विद्यालयों में एसएमएस कार्य में पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे विद्यालयों द्वारा अब भी एसएमएस करना प्रारंभ नहीं किया गया है. इसमें गोड्डा प्रखंड के 195, बसंतराय के 45, बोआरीजोर के 154, महगामा के 136, मेहरमा के 95, पथरगामा के 54, पोड़ैयाहाट के 104, सुंदरपहाड़ी के 97 व ठाकुरगंगटी के 81 विद्यालय है. एसएमएस कार्य में लापरवाही व कोताही बरतने के आरोप में उक्त कार्रवाई की गयी है.
271 पारा शिक्षकों के एक माह के मानदेय भी रोका
फतेहटोला विद्यालय में दरवाजा व खिड़की नहीं
गोड्डा पूर्वी क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फतेहटोला की स्थिति दयनीय है. एक तरफ सरकार की ओर से विद्यालयों में करोड़ों की राशि से बेंच डेस्क की आपूर्ति करायी जा रही है. पिछलें दिनों युद्ध स्तर पर रंग रोगन कार्य कर किया गया. लेकिन मखनी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फतेहटोला में दरवाजा, खिड़की नहीं है. यहां तक की विद्यालय का नाम तक नहीं लिखा गया है.
निर्देश देने के बावजूद शिक्षक नहीं दिखे गंभीर
बार-बार एसएमएस कार्य करने को लेकर शिक्षकों को निर्देश दिया गया. लेकिन एसएमएस कार्य में 962 विद्यालयों द्वारा लापरवाही बरती गयी है. इस मामले को गंभीरता से लेकर 461 प्रधान शिक्षकों के दो दिन के वेतन काटने तथा 271 पारा शिक्षकों के एक माह के मानदेय को बंद करने की कार्रवाई की गयी है. उप्रावि फतेहटोला के मामले गोड्डा पूर्वी बीइइओ से पूछा जा रहा है. जांच के बाद विद्यालय को ठीक करने दिशा में कार्य किया जायेगा.
अशोक कुमार झा, डीएसइ, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement