Advertisement
उत्तराखंड से पोड़ैयाहाट पहुंचा सिपाही एलेक्सिस का पार्थिव शरीर
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के खरकचिया पंचायत के कारी कादर गांव में शुक्रवार को उत्तराखंड से 50 वर्षीय एलेक्सिस किस्कू का पार्थिव शरीर लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शव को लेकर एलेक्सिस के साथ सिपाही दशरथ मांझी आये थे. बता दें कि […]
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के खरकचिया पंचायत के कारी कादर गांव में शुक्रवार को उत्तराखंड से 50 वर्षीय एलेक्सिस किस्कू का पार्थिव शरीर लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शव को लेकर एलेक्सिस के साथ सिपाही दशरथ मांझी आये थे.
बता दें कि उत्तरखंड के उत्तरकाशी में गिरिफ में सिपाही के पद पर एलेक्सिस किस्कू कार्यरत था. वह अप्रैल में छुट्टी पर गांव आया था. 21 अप्रैल को कैंप के लिये निकला था. 24 को कैंप में ज्वाइन किया. इसके बाद 27 अप्रैल से वह लापता हो गया. 10 दिन बाद में सात मई को उसका शव उत्तराखंड में भागीरथी नदी के किनारे गिरिफ के सिपाही ने बरामद किया. उसकी पत्नी बबीता हेंब्रम की पहल पर शव को शुक्रवार को पैतृक आवास लाया गया.
पत्नी की मांग पर आया शव : मृतक की पत्नी बबीता हेंब्रम ने बताया कि उसकी जिद्द पर पति की लाश घर पहुंची है. उसने बार बार फोन पर पति के पार्थिव शरीर को गांव भेजने की मांग कर रही थी. उसके सरकारी सेवा से जुड़े कागजात कुछ घर पर है बांकी उसके साथ ड्यूटी पर ही रखता था. दो बेटी संजता किस्कू एवं मदालिसा किस्कू है. मदालिसा दिमागी तौर पर कमजोर है. घर को चलाने का काम पति ही करता था.
मौत के कारण का पता नहीं
एलेक्सिस का शव लेकर सिपाही दशरथ मांझी आये थे. उन्होंने उनकी मौत के कारण को नहीं बताया. इधर देवदांड थाना प्रभारी नागेद्र सिंह भी सूचना पर गावं पहुंचे और जानकारी ली. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले को लेकर गिरिफ में आवश्यक पत्र भेजा जायेगा.
मुखिया ने की मांग जानकारी उपलब्ध कराये प्रशासन
इधर, पंचायत के मुखिया रईस अंसारी भी सूचना पर गांव पहुंचे. आवश्यक जानकारी ली. मुखिया ने सिपाही के मौत के कारणों की पूरी जानकारी प्रशासन उपलब्ध कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement