गोड्डा : लगातार एक माह से रुपये की कमी से जूझ रहे गोड्डावासियों को गुरुवार को राहत मिली है. श्रम मंत्री राज पलिवार की पहल पर सरकार के निर्देश के बाद आरबीआइ द्वारा गोड्डा एसबीआइ को 14 करोड़ रुपये मुहैया करायी गयी. यह जानकारी मंत्री राज पलिवार ने दूरभाष पर दी. उन्होंने बताया कि जल्द की रुपये का दूसरा खेप गोड्डा को मिलने वाला है.
बता दें के मंत्री राज पलिवार के गोड्डा आवागमन को लेकर गोड्डा में एक माह से हो रही पैसे की परेशानी को लेकर समाधान पर बल दिया था. जिस पर मंत्री द्वारा इस पर दो दिनों के अंदर राशि उपलब्ध कराने की बात कही थी. इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के बंदर जिला को राशि उपलब्ध करा दी गयी.