13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में होगा बैंकों से रुपये की समस्या का समाधान : राज पलिवार

गोड्डा : सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गोड्डा में करीब एक माह से बैंक की विभिन्न शाखाओं से पैसे का अभाव से एटीएम के बंद है. इससे लोगों को पैसे की निकासी में परेशानी हो रही है. यह मामला गंभीर है. मुख्यमंत्री से […]

गोड्डा : सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गोड्डा में करीब एक माह से बैंक की विभिन्न शाखाओं से पैसे का अभाव से एटीएम के बंद है. इससे लोगों को पैसे की निकासी में परेशानी हो रही है. यह मामला गंभीर है. मुख्यमंत्री से बात कर दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जिले की व्यवस्था चुस्त रखने के साथ जनता को परेशानी नहीं हो इस कारण पदाधिकार भेजे गये हैं. पदाधिकारी काम करने का तरीका सीखे नहीं तो इलाज करने आता है.

शिक्षक के स्थानांतरण में विसंगति का मामला : मंत्री को शिक्षकों के स्थानांतरण में हुई विसंगति की शिकायत मिली. इस पर उन्होंने कहा कि मामले पर अविलंब हस्तक्षेप किया जायेगा. गोड्डा डीइओ की कई शिकायत मिली है. एक शिकायत विधायक अशोक भगत की ओर से की गयी है. इस मामले को सरकार के पास रखेंगे और अविलंब कार्रवाई करने की मांग करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि गोड्डा में अब तक कुल 75 हजार मजदूरों का पंजीयन कराया गया है. संगठित,
असंगठित एवं निर्माण कार्य के मजदूर है. इस बार पुन: झारखंड देश में दूसरे स्थान पर श्रम मंत्रालय रहा. मजदूर के परिवार को सुविधा तथा पेंशन का लाभ सीधे मिल रहा है. भूमि संरक्षण विभाग की ओर से तालाब के खुदाई में अनियमितता पर मंत्री ने कार्रवाई करने की बात कही.
महगामा विधायक अशोक भगत ने कहा कि श्रम मंत्री की पहल पर बसंतराय सहित जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक आइटीआइ काॅलेज खोलने की स्वीकृति दी गयी है. भवन बनकर तैयार है. सभी आइटीआइ का जल्द उद्घाटन भी किया जायेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह, चक्रधर यादव, राजीव मेहता, कृष्ण कन्हैया ,आशुतोष चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
प्रेस वार्ता में राज पलिवार ने कहा : दुखद स्थिति मुख्यमंत्री से बात करेंगे समाधान
मिली डीइओ की शिकायत की पुलंदा, जल्द कार्रवाई
पदाधिकारी काम करने का तरीका सीखे , नहीं तो इलाज कर दिया जायेगा :मंत्री
नक्सली क्षेत्र मधुवन में प्रशिक्षण का मतलब रघुवर के सरकार में अब भय नहीं
मजदूरों को लाभ देने के मामले में झारखंड का देश में दुसरा स्थान
सभी प्रखंडों में आईटीआई काॅलेज की सौगात,
75 हजार संगठित , असंगठित व निर्माण मजदूरों का पंजीकरण , मिल रहा है सभी को लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें