गोड्डा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने गुरूवार को अपने कार्यालय में नगर पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की और सुधार लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि किसी भी हाल में नगर पंचायत क्षेत्र में चिट फंड कंपनियों का संचालन नहीं होना चाहिए. साथ ही वार्ड पार्षदों को भी इसके लिये विशेष रूप से सावधान रहने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही डीसी ने शहरी पेयजलापूर्ति योजना का कार्य तेजी से पूरा करने को कहा. बताया कि यदि शहरी पेयजलापूर्ति योजना में कोई बाधा उत्पन्न करता है तो इसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण को लेकर भी डीसी ने समीक्षा की. इस पर नपं के अधिकारी ने बताया कि कुल 1111 आवास निर्माण योजना की स्वीकृति दी जा चुकी है. सबों पर काम किया जा रहा है. वहीं नपं अध्यक्ष ने विभाग में तकनीकी पदाधिकारियों की कमी से अवगत कराया. बताया कि हैंड नहीं रहने से योजनाओं की मॉनिटरिंग करने में परेशानी हो रही है. इस मौके पर डीपीआरओ रवि कुमार सहित वार्ड के सदस्य थे.