सभा. अडाणी पावर प्लांट का दूसरे दिन लोक सुनवाई
Advertisement
रैयतों ने दी प्लांट के लिए जमीन देने की सहमति
सभा. अडाणी पावर प्लांट का दूसरे दिन लोक सुनवाई अब तक 617 एकड़ जमीन के लिये हुई ग्राम सभा डीआरडीए निदेशक राजीव एक्का की अध्यक्षता में हुई कार्रवाई गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के माली गांव में बुधवार को अडाणी पावर प्लांट के स्थापना को लेकर लोकजन सुनवाई आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक राजीव […]
अब तक 617 एकड़ जमीन के लिये हुई ग्राम सभा
डीआरडीए निदेशक राजीव एक्का की अध्यक्षता में हुई कार्रवाई
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के माली गांव में बुधवार को अडाणी पावर प्लांट के स्थापना को लेकर लोकजन सुनवाई आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक राजीव एक्का ने की.
इसमें एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, बीडीओ अभिषेक सिंह, सीओ विजय कुमार व अडाणी कंपनी के जीएम दिनेश तिवारी भी मौजूद थे. आरएनआर नीति के तहत कंपनी के लिये लोकजन सुनवायी में बक्सरा मुखिया हेमंत मंडल तथा विरनियां मुखिया जय प्रकाश मंडल ने अपनी बातों को रखी.
166 एकड़ जमीन देने पर ग्राम सभा के दौरान करीब ढाई सौ की संख्या में पहुंचे रैयतों ने मुहर लगा दी. वहीं स्थानीय रैयतों ने अपनी बातों को रखी. कंपनी के जीएम दिनेश तिवारी ने कहा कि तीन प्रकार की जमीन को लेकर अलग अलग दर बनाया गया था. वैसी धानी वन, धानी दो के अलावा दोयम दर्जे के जमीन है. अब सभी का दर एक कर दिया गया है.
रैयतों की मांग रही है कि सभी किस्म के दर को एक कर दिया जाये. इस पर कंपनी की ओर से जमीन का दर 49,10, 400 रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया. यह राशि लाभुकों के खाते में जमा कर दिया जायेगा.
दो दिनों में 617 एकड़ जमीन का हुआ आरएनआर : अडाणी पावर प्लांट के लिये दो मई से तीन मई तक लगातार दो दिनों के दौरान कुल 617 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर ग्राम सभा की गयी. मोतिया में कुल 451 एकड़ तथा माली व बसंतपुर को मिलाकर कुल 166 एकड़ जमीन देने नी लोगों की पूरी सहमति दी है.
वहीं चार मई को गायघाट व सोंडीहा दो स्थानों में कुल 397 एकड़ जमीन के लिये ग्राम सभा होगी.
स्कूल, शिक्षा व पेयजल सुविधा के साथ नौकरी का मुद्दा उठा
सभा में रैयत सत्यनारायण साह, संजीव झा, जयराम मिस्त्री, उषा देवी ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पानी की समस्या के समाधान के साथ क्षेत्र से बाहर रैयतों के परिजनों के लिए नौकरी की मांग की. कंपनी की ओर से इस मामले पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
वहीं सभा में सत्यभामा देवी एवं मोसमात मोदिया ने प्रशासन से मांग की कि बसंतपुर एवं माली गांव में लगातार लोग दहशत में है. भय के वातावरण से निजात के लिये आवश्यक रूप से पहल की जाये. पदाधिकारी की ओर से इस मामले पर सकारात्मक पहल करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement