एक किसान ने दो एकड़ में लगायी थी सब्जी
Advertisement
आदर्श पंचायत बोहा के भलसुंधिया में ओलावृष्टि से हजारों का नुकसान
एक किसान ने दो एकड़ में लगायी थी सब्जी दो से ढ़ाई सौ ग्राम का गिरा बर्फ का ढ़ेला सब्जी की सुरक्षा में लगे कई किसान ने भाग कर बचायी जान गोड्डा : पथरगामा अंचल क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत बोहा के भलसुंधिया गांव में पिछले दिनों ओलावृष्टि से हजारों रुपये की फसल का का […]
दो से ढ़ाई सौ ग्राम का गिरा बर्फ का ढ़ेला
सब्जी की सुरक्षा में लगे कई किसान ने भाग कर बचायी जान
गोड्डा : पथरगामा अंचल क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत बोहा के भलसुंधिया गांव में पिछले दिनों ओलावृष्टि से हजारों रुपये की फसल का का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो से ढ़ाई सौ ग्राम का बर्फ गिरने से खेतों में लगी सब्जी नष्ट हो गयी. बता दें कि भलसुंधिया के केवल एक किसान अशोक कुमार दुबे ने दो एकड़ खेत में कद्दू, रामतोरय, बैगन, भिंडी, ककरी, सेम, आलू, प्याज, पालक सहित सभी तरह की सब्जियां लगायी थी. ओलावृष्टि से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हो गया. श्री दूबे ने बताया कि सब्जी के अलावा करीब चार सौ आम का पौधा लगाये हैं. आम के पौधा को भी नुकसान हुआ है.
इस क्षति की भरपाई होना मुश्किल है. उन्होंने सीओ से क्षति का आकलन कर्मचारी से करा कर मुआवजा देने की गुहार लगायी है. इधर, भलसुंधिया के ही किसान छट्टू महतो के 10 कट्ठा खेत में लगा कद्दू, 12 कट्ठा में लगा भिंडी, छह कट्ठा में लगा टमाटर तथा तीन कट्ठा में लगा मिर्ची बरबाद हो गयी. अन्य किसानों के खेत में लगी सब्जी भी नष्ट हो गयी.
मुआवजा के लिए पीड़ितों ने दिया आवेदन
बताया कि ओलावृष्टि के कारण बरबाद हुई सब्जियों के लिए दर्जनों किसानों ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है. सीओ कार्यालय के प्रधान सहायक ने बताया कि किसानों से आवेदन व फोटो लिया जा रहा है. क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement