18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी, पानी व ओलावृष्टि से क्षति

मौसम की मार. दर्जनों जगह गिरा पेड़, आम, मकई फसल को नुकसान सोमवार दोपहर आयी तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से जिले में काफी नुकसान हुआ है. दर्जनों जगहों पर फूस के घर व छप्पर उड़ गये. जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने के साथ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. िजससे लोगों को […]

मौसम की मार. दर्जनों जगह गिरा पेड़, आम, मकई फसल को नुकसान

सोमवार दोपहर आयी तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से जिले में काफी नुकसान हुआ है. दर्जनों जगहों पर फूस के घर व छप्पर उड़ गये. जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने के साथ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. िजससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गोड्डा : सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आंधी व पानी के बीच हुई ओलावृष्टि से जिले में भारी तबाही मच गयी. तेज आंधी में कई गरीब परिवारों का छप्पर उड़ गया तो. ओलावृष्टि के कारण आम, सब्जी, मकई की फसल को काफी क्षति हुई है. सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, कन्हवारा, रतनपुर, घाट कुशमनी, रंगमटिया सहित दर्जनों गांव में आंधी पानी के कारण दर्जनों पेड़ उखड़ गये.वहीं बसंतराय प्रखंड के सुस्ती पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में दीवार गिरने से मजदूर बदरी मंडल (55) गंभीर रूप से घायल हो गये.
जिसे परिजनों ने सोमवार को ही सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने इलाज किया. पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि रामपुर गांव में ही उनके पति बदरी मंडल के यहां मजदूरी कर घर का छप्पर छारने का काम कर रहे थे. आंधी-पानी शुरू होने पर छप्पर से उतर कर बैठे थे. इस क्रम में दीवार उनके शरीर पर गिर गया. पूरा शरीर दीवार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज चल रहा है. इधर माल निस्तारा के पास के बगीचा में आम का काफी नुकसान हो गया है. बगीचा के मालिक सरजू भगत, रामानंद भगत, श्याम सुंदर झा, श्यामा नंद भगत, मनोज भगत ने बताया आंधी में तकरीबन 15 क्विंटल टिकोला झड़ गया है.
तीन माह के अंदर दूसरी बार जिले में ओलावृष्टि से हुआ फसल को नुकसान
घाट कुशमनी व रतनपुर में हजारों की क्षति
ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टि से घाट कुशमनी व रतनपुर बस्ती में मकई, सब्जी के की फसल को क्षति पहुंची है. कई किसानों की खड़ी फसल गिर गयी है. विधायक के निर्देश पर जिला युवा अध्यक्ष संतोष कुमार, जयशंकर सिंह, गौतम कुमार मंडल, विनय मंडल आदि द्वारा गांव पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. किसानों को विधायक ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मौके पर ललन ठाकुर, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, जवाहर सिंह, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें