10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को कंपनी राज बनाना चाहती है सरकार

गोड्डा में विरोध सभा को संबोधित कर बोलीं वृंदा करात गोड्डा : गोड्डा के मोतिया सहित आसपास में लगने वाले अडाणी के पावर प्लांट को लेकर माकपा पोलित ब्यूरो सदस्या वृंदा करात शुक्रवार को गोड्डा पहुंची. अशोक स्तंभ के पास आयोजित विरोध सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेत्री ने अडाणी कंपनी व रघुवर सरकार […]

गोड्डा में विरोध सभा को संबोधित कर बोलीं वृंदा करात

गोड्डा : गोड्डा के मोतिया सहित आसपास में लगने वाले अडाणी के पावर प्लांट को लेकर माकपा पोलित ब्यूरो सदस्या वृंदा करात शुक्रवार को गोड्डा पहुंची. अशोक स्तंभ के पास आयोजित विरोध सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेत्री ने अडाणी कंपनी व रघुवर सरकार पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा : रघुवर सरकार झारखंड को कंपनी राज बनाना चाहती है. किसानों की छाती को रौंद कर विकास की बात करना किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला प्रशासन व सरकार यह कहती है कि क्षेत्र में 85 प्रतिशत रैयतों ने अपनी सहमति दे दी है,
झारखंड को कंपनी राज…
तो फिर क्षेत्र में पुलिस कैंप बनाकर वहां की जनता को डराने-धमकाने की कवायद क्यों. इसका जवाब सरकार व प्रशासन को निश्चित रूप से देना चाहिए.
अडाणी को बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया गलत
वृंदा ने कहा : जिस प्रकार से रघुवर सरकार ने झारखंड में कंपनियों काे विशेषकर अडाणी कंपनी को बसाने के लिये कानूनी प्रक्रिया को रद्दी की टोकरी में फेंकने का काम किया है, उसका जवाब सरकार को निश्चित रूप से मिलेगा. सरकार इस भुलावे में नहीं रहे कि यहां के रैयत कंपनी को अपनी जमीन दे देंगे. जमीन अधिग्रहण करने की पूरी प्रक्रिया ही सरकार की गलत है. यदि इसकी जांच हो जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
साथ ही राज्य की ऊर्जा नीति पर भी श्रीमति करात ने कड़ा प्रहार किया. कहा कि जब अडाणी पावर प्लांट से तैयार बिजली को बांग्लादेश बेचेगी तो किस हालत में सरकार ने कंपनी के साथ करार किया. सारे मामले की जांच स्वच्छ एजेंसी से होनी चाहिये. बताया कि माकपा विकास विरोधीं नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया की जा रही है, वह किसी भी सूरत में सही नहीं है. इस दौरान माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, प्रकाश विप्लवी, सुरजीत सिन्हा, जिला मंत्री दशरथ मंडल,अशोक साह, उमेश मिश्रा, डा राधेश्याम चौधरी, परमानंद झा, रतन दत्ता व माकपा के समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे.
मोतिया व गायघाट गांव भी गयीं
जनसभा से पूर्व श्रीमति करात मोतिया व गायघाट गांव भी गयीं. यहां इन्होंने अडाणी पावर प्लांट के विराेधी व समर्थक दोंनो प्रकार के रैयतों से मिली. रैयतों से बातचीत की. विरोध कर रहे रैयतों से बोलीं कि यदि आपलोग जमीन नहीं देना चाहते हैं, तो आपकी जमीन कोई नहीं ले सकेगा.
किसानों की छाती को रौंद कर नहीं लगाया जा सकता पावर प्लांट
कंपनी मुनाफाखोरी के लिये है, न कि सार्वजनिक हित के लिये
मोतिया गांव व गायघाट भी गयीं वृंदा
अडाणी कंपनी के विरोधी व समर्थक दोनों रैयतों से मिलीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें