13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध धंधा

नारायणपुर : प्रखंड में अवैध बालू का धंधा जोरों पर दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा है़ इसमें प्रखंड समेत दूसरे जिले के लोग भी इस धंधे में संलिप्त है़ प्रखंड के करमादाहा घाट में बेरोकटोक के जगह-जगह बालू का जमाव बराकर नदी से किया जाता है. उसके बाद उसे शाम के अंधेरे […]

नारायणपुर : प्रखंड में अवैध बालू का धंधा जोरों पर दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा है़ इसमें प्रखंड समेत दूसरे जिले के लोग भी इस धंधे में संलिप्त है़ प्रखंड के करमादाहा घाट में बेरोकटोक के जगह-जगह बालू का जमाव बराकर नदी से किया जाता है. उसके बाद उसे शाम के अंधेरे में जेसीबी से लोड कर धनबाद एवं अन्य स्थानों पर भेजा जाता है़ इस कार्य में बालू माफिया एवं बालू लीज लेने वाले लोग भी संलिप्त है़ं इससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है़

वहीं दूसरे माफिया राज कर रहे है़ं राज्य सरकार ने बालू का उठाव की राशि पंचायत को आवंटित कर दी ताकि बालू उठाव से प्राप्त राजस्व से पंचायत के गांवों को सर्वांगीण विकास हो, लेकिन माफियों के कारण सरकार की योजना पर ग्रहण लगता प्रतीत हो रहा है़ बालू की अवैध उठाव पर जिला प्रशासन ने कई बार दिशा निर्देश जारी कर इस पर रोक लगा दी थी, इसके बावजूद भी यह कारोबार किया जा रहा है़ बालू के अवैध ढंग से हो रहे उठाव को लेकर अनेकों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी नारायणपुर को लिखित शिकायत कर इसे बंद कराने की मांग की है़ ग्रामीण जमारुद्दीन अंसारी, परवेज अंसारी,

अकबर अंसारी, मुरतजा अंसारी, सबीर अंसारी, हारुण अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी समेत अन्य ने बताया की करमदाहा घाट के गोचर जमीन पर बालू को अवैध रूप से जमा किया जाता कर इसे धनबाद ले जाया जाता है़ जब ग्रामीण इसे मना करते हैं तो उल्टे धमकी दी जाती है. लोगों ने अवैध बालू के उठाव पर रोक लगाने की मांग की है़

कैसे होता है यह कारोबार
करमदाहा घाट के ईद गिर्द गोचर जमीन पर बालू को स्टॉक बनाया गया है़ यह स्टॉक बड़ा नहीं, बल्कि छोटा-छोटा बनाया गया है़ ताकि प्रशासन को जमा खोरी के बारे में पता नहीं चल सके़ दिन भर छोटी वाहनों से बालू को जमा किया जाता है. उसके बाद शाम में जेसीबी के माध्यम से उसे बड़े-बड़े डंफरों में लोड कर दूसरे जिले में भेजा जाता है. इसके लिये न तो चालान काटी जाती है और न ही अन्य प्रकार का कोई दस्तावेज वाहन चालक से इस बारे में पूछे गया तो वाहन चालक ने बताया कि यह बालू धनबाद जाजा है़
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
जामताड़ा जिले में बालू उठाव पर पूर्णत: रोक है़ अवैध बालू उठाव की सूचना मिली है शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जायेगी़
– राकेष भूषण सिंह, सीओ, नारायणपुर.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
नारायणपुर में अवैध बालू पर रोक है़ यदि सरकारी नियमानुसार बालू का नहीं कर रहे हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी़
– डॉ जया राय, पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें