नारायणपुर : प्रखंड में अवैध बालू का धंधा जोरों पर दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा है़ इसमें प्रखंड समेत दूसरे जिले के लोग भी इस धंधे में संलिप्त है़ प्रखंड के करमादाहा घाट में बेरोकटोक के जगह-जगह बालू का जमाव बराकर नदी से किया जाता है. उसके बाद उसे शाम के अंधेरे में जेसीबी से लोड कर धनबाद एवं अन्य स्थानों पर भेजा जाता है़ इस कार्य में बालू माफिया एवं बालू लीज लेने वाले लोग भी संलिप्त है़ं इससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है़
वहीं दूसरे माफिया राज कर रहे है़ं राज्य सरकार ने बालू का उठाव की राशि पंचायत को आवंटित कर दी ताकि बालू उठाव से प्राप्त राजस्व से पंचायत के गांवों को सर्वांगीण विकास हो, लेकिन माफियों के कारण सरकार की योजना पर ग्रहण लगता प्रतीत हो रहा है़ बालू की अवैध उठाव पर जिला प्रशासन ने कई बार दिशा निर्देश जारी कर इस पर रोक लगा दी थी, इसके बावजूद भी यह कारोबार किया जा रहा है़ बालू के अवैध ढंग से हो रहे उठाव को लेकर अनेकों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी नारायणपुर को लिखित शिकायत कर इसे बंद कराने की मांग की है़ ग्रामीण जमारुद्दीन अंसारी, परवेज अंसारी,
अकबर अंसारी, मुरतजा अंसारी, सबीर अंसारी, हारुण अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी समेत अन्य ने बताया की करमदाहा घाट के गोचर जमीन पर बालू को अवैध रूप से जमा किया जाता कर इसे धनबाद ले जाया जाता है़ जब ग्रामीण इसे मना करते हैं तो उल्टे धमकी दी जाती है. लोगों ने अवैध बालू के उठाव पर रोक लगाने की मांग की है़