शराबबंदी की मांग. हरिपुर गांव की महिलाओं ने खोला मोरचा
Advertisement
शराब दुकान खोलने का किया विरोध
शराबबंदी की मांग. हरिपुर गांव की महिलाओं ने खोला मोरचा हाइ कोर्ट के निर्देश के बाद एनएच से दुकान को घनी आबादी में शिफ्ट करने पर ग्रामीण आक्राेशित हो चुके हैं. जिले के आधा दर्जन ग्रामीणों ने घनी आबादी से हटा दुकान खोलने की मांग की है. मंगलवार को हरिपुर गांव के महिलाओं ने हंगामा […]
हाइ कोर्ट के निर्देश के बाद एनएच से दुकान को घनी आबादी में शिफ्ट करने पर ग्रामीण आक्राेशित हो चुके हैं. जिले के आधा दर्जन ग्रामीणों ने घनी आबादी से हटा दुकान खोलने की मांग की है. मंगलवार को हरिपुर गांव के महिलाओं ने हंगामा कर दुकान को बंद करा दी. साथ ही दुबारा दुकान खेलने पर पीटने की भी धमकी दी है.
गोड्डा : सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के हरिपुर गांव में शराबबंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को मोरचा खेाल दिया है. सैकड़ों महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर शराब दुकान नहीं खोलने को दुकानदार को अल्टीमेटम दिया है. महिलाएं हाथ में झाड़ू व डंडा लेकर प्रदर्शन कर रही थी.
महिलाओं ने बताया कि घनी आबादी में शराब दुकान खोल कर प्रशासन कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है. हरिपुर गांव से सटे लालपुर में घनी आबादी के बीच दुकान खोले जाने का विरोध होने पर ही नये स्थल हरिपुर में ही शराब दुकान को खोला गया था. अब इस पर भी शराब दुकान को बंद कराये जाने की मांग महिलाओं ने की है. बताया कि शराब दुकान खुलने से गांव का माहौल और खराब होगा. युवा नशे के शिकार हो जायेंगे. बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.
सभी महिलाओं ने बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी शराबबंदी कानून लागू करने की मांग उठायी. जिला प्रशासन से भी इन स्थानों पर दुकान नहीं खोले जाने की मांग की गयी. महिलाओं को काफी संख्या में देख दुकानदार ने भी हाथ खड़े कर दिये. दुकान के संचालक को बुलाकर दुकान बंद करने का फरमान महिलाओं ने सुना दिया. बताया कि यदि अविलंब शराब दुकानो को बंद नहीं कराया गया तो दुकानदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटेंगे.
शराब दुकानों की अब खैर नही
मालूम हो सुप्रीम कोर्ट के नये निर्देश के बाद की एनएच से शराब दुकानों को स्थानांतरित करने के प्रशासनिक फैसले पर पानी फिरता दिख रहा है. कई जगहों पर रिहायसी इलाके में दुकान खोनले का विरोध शुरू हाे गया है. नये स्तर से दुकान खोले जाने पर भी शराब दुकान के संचालकों की खैर नहीं है. घनी आबादी वाले जगह पर दुकान खोले जाने का विरोध ग्रामीणों ने करना शुरू कर दिया गया है.
घनी आबादी में दुकान को शिफ्ट कराने का शुरू हो गया है विरोध
शराब दुकान को बचाने मेंं जुटा उत्पाद विभाग
कई माह का अनाज डकार गये डीलर, लाभुकों में रोष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement