गोड्डा: शहर के बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य मो असलम ने की. कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी प्राचार्य महेश्वर प्रसाद मंडल को सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गयी. वहीं राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक सह गोड्डा प्लस टू विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य माधवचंद्र चौधरी ने कहा कि विदाई की बेला काफी दु:खदाई होती है. महेश्वर मंडल ने इस विद्यालय को अपना बहुमूल्य समय दिया. इनकी सेवा को भुलायी नहीं जा सकती है. उन्होंने कहा कि अब सरकार की ओर से काफी सुविधा मुहैया करायी जा रही है.
बच्चे मन से पढाई करें. डॉक्टर इंजीनियर बन कर जिला का नाम रौशन करें. सेवानिवृत पूर्व प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि इस विद्यालय से काफी लगाव रहा है. शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्राओं से काफी सहयोग मिला है. विद्यालय के बच्चे मन से पढ़ाई कर नाम रौशन करें. मौके पर शिक्षक वेणी प्रसाद सिंह, अजय कुमार, शिक्षिका विमला देवी, रंजना कुमारी, नूतन कुमारी आदि उपस्थित थे.
प्रभारी प्रधान सहायक को विदाई
मेहरमा. मेहरमा अंचल कार्यालय के प्रभारी प्रधान सहायक रमेश प्रसाद को विदाई दी गयी. बीडीओ देवदास दत्ता व सभी कर्मियों ने उन्हें उपहार देकर विदाई दी.