गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रामगढ़ ने 203 रनों से साहिबगंज को हरा दिया है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने बताया कि टॉस जीत कर रामगढ़ ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 255 रन बनाया. जवाब में साहिबगंज की टीम ने 15.4 ओवर में 52 रन ही बना पायी. बल्लेबाज शिव प्रकाश ने 104 रन, सूजल कुमार ने 68 रन, मंजर हसन ने 21 रन बनाया.
गेंदबाज आशीष चौबे ने 5 विकेट, अनिमेष व प्रियांशु ने 1-1 विकेट हासिल किया. साहिबगंज व रामगढ़ के बीच खेले जा रहे मैच का आनंद पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने उठाया. इस अवसर पर निर्णायक मनोज कांजीलाल, नीरज कुमार पाठक, रेफरी सीएन झा, स्कोरर दीपक कुमार, सदस्य एचएम बोदरा, उज्ज्वल घोष, मिजा सब्बीर हुसैन, अमित बोस, शिव कुमार यादव, किरमान अंसारी, अनुज कुमार सिन्हा तथा बोकारो क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य समीम खान आदि उपस्थित थे.