मोतिया में जमीन बचाओ, अडाणी भगाओ मोरचा की बैठक
Advertisement
भूमि अधिग्रहण अधिनियम की हो रही अनदेखी : प्रदीप
मोतिया में जमीन बचाओ, अडाणी भगाओ मोरचा की बैठक राष्ट्रीय स्तर के आंदोलनकारी सत्यवान जी व मेधा पाटेकर को बुलाने की तैयारी 6 से 13 अप्रैल तक दो सौ गांवों में संकल्प सभा करने का लिया निर्णय जिला प्रशासन पर लगाया गोली व डंडा के बल जमीन हड़पने का आरोप 14 को कारगिल चौक पर […]
राष्ट्रीय स्तर के आंदोलनकारी सत्यवान जी व मेधा पाटेकर को बुलाने की तैयारी
6 से 13 अप्रैल तक दो सौ गांवों में संकल्प सभा करने का लिया निर्णय
जिला प्रशासन पर लगाया गोली व डंडा के बल जमीन हड़पने का आरोप
14 को कारगिल चौक पर संकल्प सभा, 15 को सत्याग्रह व भूख हड़ताल
गोड्डा : सदर प्रखंड के मोतिया गांव के सर्वोदय आश्रम में जमीन बचाओ अडानी भगाओ मोरचा एवं जेवीएम कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भाई चिंतामनी ने की. बैठक में करीब पांच सौ से अधिक स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इसमें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम को दरकिनार कर रैयतों सहमति के बिना जमीन कंपनी को देने का प्रयास कर रही है. कहा कि कंपनी के साथ मिल कर जिला प्रशासन स्थानीय किसानों पर गोली व डंडा चलाकर जमीन हड़पना चाहती है. सरकार गोड्डा में उद्योगपतियों को आगे लाने का काम कर रही है.
रैयतों द्वारा शपथ पत्र दायर कर देने बाद भी जबरन जमीन लेने का प्रयास हो रहा है. श्री यादव ने कहा कि कंपनी को किसी भी हालत में स्थानीय किसान जमीन देंगे. हर हाल में रैयतों के साथ विरोध किया जायेगा. कहा कि इसको लेकर न्यायालय में चुनौती दी जायेगी.
अहिंसात्मक तरीके से करेंगे आंदोलन
श्री यादव ने कहा कि अब अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन किया जायेगा. आम सहमति से सरकार व अडाणी के विरुद्ध रूपरेखा के तहत 6 से 13 तक दो सौ गांवों के तीन-तीन मौजा में संकल्प सभा का आयोजन, 14 को गोड्डा कारगिल चौक पर संकल्प सभा का आयोजन, 15 को गायघाट मौजा में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह व भूख हड़ताल करेंगे. 21 एवं 22 अप्रैल को राष्ट्रीय आंदोलन समन्वय समिति के सत्यवान जी के साथ प्रभावित क्षेत्रों दौरा किया जायेगा. नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटेकर का भी कार्यक्रम होगा. बैठक में श्रीकांत साह, रामजीवन पासवान, जटाधारी शंकर झा, सूर्य नारायण हेंब्रम, जयनारयण साह, मनोज यादव, दीपक कुमार, विकास सिंह, अर्चना देवी, अजय शर्मा, सीताराम राय, विकास यादव, गोपाल यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement