Advertisement
एमेंडमेंट बिल का विरोध, न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
गोड्डा : प्रस्तावित एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2017 के विरोध में शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य न्यायिक कार्य से अलग रहे. निर्धारित समय पर अदालत में न्यायिक पदाधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे, लेकिन अधिवक्ता के बगैर कार्य संपादित नहीं कर सके. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने निर्देश देकर देश के तमाम अधिवक्ताओं को […]
गोड्डा : प्रस्तावित एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2017 के विरोध में शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य न्यायिक कार्य से अलग रहे. निर्धारित समय पर अदालत में न्यायिक पदाधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे, लेकिन अधिवक्ता के बगैर कार्य संपादित नहीं कर सके. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने निर्देश देकर देश के तमाम अधिवक्ताओं को आज काम नहीं करने की अपील की गयी थी.
संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ ने बीसीआइ के निर्देशों को अनुपालन किया है. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने बताया कि नये संघ भवन में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल 2017 के विरोध में सभा आयोजित की. सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने की. बताया कि प्रस्तावित बिल अंगरेजों द्वारा लाया गया रॉलेट एक्ट के समान है. आजादी की लड़ाई से वर्तमान भारत के निर्माण में अधिवक्ताओं ने अग्रणी भूमिका निभायी है. लूट की खुली छूट के विरोध में अधिवक्ता तुरंत न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं. इसलिए सरकार यह काला कानून लाकर अधिवक्ताओं पर अंकुश लगाने का काम कर रही है.
खूब चली शेरो शायरी
सभा में अधिवक्ताओं ने सरकार के विरुद्ध तंज कसते हुए खूब शायरी पढ़ी. वरीय अधिवक्ता जहीर अहमद ने कहा कि ”क्या इसलिए तकदीर ने चुनवाये थे तिनके, कि बन जाय नसीमन तो आग लगा दो.” वहीं अधिवक्ता अफसर हसनैन ने ” खामोश मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी, अगर जिंदा रहना है तो जहां में कोहराम पैदा कर.”
प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बार काउंसिल सदस्य धमेंद्र नारायण, वरीय सदस्य क्रांतिधर सहाय, तनुज कुमार दुबे, रतन कुमार दत्ता, सर्वजीत झा, दिलीप कुमार तिवारी, संजय कुमार, भवेश कांत झा, सीताराम यादव, वरूण कुमार सिंह, उग्रेश कुमार झा, सुरेश प्रसाद सिंह, अबुल कलाम आजाद, सुरेंद्र मंडल, अंबोद कुमार ठाकुर, नंदन ठाकुर आदि अधिवक्ता उपस्थित थे. सभा के अंत में सभी अधिवक्ता नारा लगाते हुए कारगिल चौक एवं शहीद स्तंभ तक गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement