Advertisement
ग्रामीणों ने चेकडेम निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाया, जताया विरोध
पुन: ढलाई का आश्वासन दिया जेई ने बसंतराय : प्रखंड के सांझपुर सांखी गांव के पास जोरिया मेें चल रहे चेकडेम निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने शुक्रवार को हंगामा किया. ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचे तथा आरईओ विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. ग्रामीणों […]
पुन: ढलाई का आश्वासन दिया जेई ने
बसंतराय : प्रखंड के सांझपुर सांखी गांव के पास जोरिया मेें चल रहे चेकडेम निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने शुक्रवार को हंगामा किया. ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचे तथा आरईओ विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. ग्रामीणों का आरोप था कि चेकडेम निर्माण में पूरी तरह से अनियमिता बरती गयी है. बिना विभाग के इंजीनियर के ही ढलाई किया जा रहा है.
निर्माण की गुणवत्ता को ताख पर रखा जा रहा है. यहां तक कि कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है. हंगामा कर रहे ग्रामीण विभाग से अविलंब कारवाई की मांग कर रहे थे. वहीं विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. दौरान ग्रामीण समशूल, महमूद , सरीफ आलम, मो मुमताज, मो इम्तयाज, मो जावेद, मो जुबरील आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement