कार्यक्रम. ललमटिया सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन में बाेले श्रम मंत्री
Advertisement
गौ, गंगा व गायत्री की भूमि है भारत
कार्यक्रम. ललमटिया सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन में बाेले श्रम मंत्री बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया स्थित सिदो कान्हू सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्रम मंत्री राज पलिवार, महगामा विधायक अशोक भगत, विद्या भारती के संचालन मुकेश नंदन, सीजीएम संजय सिंह, एसडीओ संजय पांडेय, […]
बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया स्थित सिदो कान्हू सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्रम मंत्री राज पलिवार, महगामा विधायक अशोक भगत, विद्या भारती के संचालन मुकेश नंदन, सीजीएम संजय सिंह, एसडीओ संजय पांडेय, बीडीओ राजीव कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्रम मंत्री ने कहा कि भारत गौ, गंगा व गायत्री की भूमि है. यहां शक्ति के रूप में नारी की पूजा की जाती है.
यही कारण है कि आज भारत में गंगा जैसी पवित्र नदी भी मां, गौ को भी मां की श्रेणी में रखा गया है. विद्यालय का कर्तव्य बच्चों में ज्ञान का प्रकाश डालना है. वहीं विधायक अशोक भगत ने कहा कि इस सम्मेलन से उनका ध्यान अपनी मां की ओर चला जाता है. मां अपने बच्चे को हमेशा हंसता हुआ देखना चाहती है. इसलिए बच्चों के हर सुख की परवाह केवल मां करती है. बच्चों को तकलीफ न हो इसके लिए मां दिन रात एक की कार्य में लगी रहती है.
कार्यक्रम में बच्चों ने मां के सम्मान में गीत व नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी. इस दौरान विद्यालय के परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने बच्चों की मां को अतिथियों ने सम्मानित किया. इस मौके पर प्राचार्य संतोष तिवारी, अंजना झा, प्रदीप तिवारी, नरेंद्र टुडू, जिलाध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, मोती प्रसाद सिन्हा तथा इसीएल के पदाधिकारी एसए राव यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement