29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बह गया था पुल का सेंट्रिंग

बांझी मुख्य पथ के दुलीडीह से केराकुरा गांव के संपर्क पथ बीच जोरिया में बन रहे पुल का सेंट्रिंग कार्य बारिश में बह गया था. संवेदक ने कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर ओलावृष्टि से हुई बरबादी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. बताया कि दोबारा मजदूरी व सामग्री से काम कराया जा रहा है. गोड्डा […]

बांझी मुख्य पथ के दुलीडीह से केराकुरा गांव के संपर्क पथ बीच जोरिया में बन रहे पुल का सेंट्रिंग कार्य बारिश में बह गया था. संवेदक ने कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर ओलावृष्टि से हुई बरबादी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. बताया कि दोबारा मजदूरी व सामग्री से काम कराया जा रहा है.
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में 11 मार्च को हुई ओलावृष्टि में एक तरफ जहां फसलाें को नुकसान हुआ वहीं योजनाओं का काम भी प्रभावित हो गया था. बांझी मुख्य पथ के दुलीडीह से केराकुरा गांव के संपर्क पथ बीच जोरिया में बन रहे विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुल के एक स्पेन में ढलाई के लिए किये जा रहे सेंट्रिंग बह गया. संवेदक युगदा कंस्ट्रक्शन ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर मुआवजा राशि भुगतान की मांग की है. जिक्र है कि दोबारा काम कराने में डबल मजदूरी खर्च आ रहा है. निर्माण सामग्री बरबाद हो जाने के कारण दोबारा खरीदना पड़ रहा है.
क्या है मामला : 11 मार्च को संवेदक ने पुल के ऊपर एक स्पेन की ढलाई को लेकर सेंट्रिंग किया जा रहा था. सेंट्रिंग कार्य पूरा होने के कुछ ही घंटे के बाद ओलावृष्टि व तेज हवा के साथ हुई बारिश में सेंट्रिंग कटकर जमींदोज हो गया. अभियंता के निर्देश पर दूसरे दिन पुन: पुल का पुन: सेंट्रिंग किया जा रहा है. इधर मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्रवण कुमार ने पुल की जांच कर स्थिति को देखकर कनीय अभियंता नकुल यादव को आवश्यक निर्देश दिया है. जेइ श्री यादव ने बताया कि पानी के तेज बहाव से सेंट्रिग बह गया है. दोबारा किया जा रहा है.
भाजपा नेता ने कार्य की गुणवत्ता पर उठाया सवाल
सेंट्रिंग के बह जाने को लेकर पोड़ैयाहाट के भाजपा नेता सह 20 सूत्री अध्यक्ष देवेंद्र नाथ सिंह ने डीसी से पुलिया में कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. श्री सिंह का आरोप है कि युगदा कंस्ट्रक्शन द्वारा घटिया छड़ व बालू का इस्तेमाल पुल निर्माण कार्य में किया जा रहा है. जो पानी का बहाव को रोक पाने में सक्षम नहीं हो पाया है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें