गोड्डा : झारखंड वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितकरण मोरचा के तीसरे स्थापना दिवस पर सम्मेलन गुरुवार को अशोक स्तंभ परिसर में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता अनिरूद्ध प्रसाद मंडल ने की. इस दौरान नयी समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह को ही बनाया गया है. इसके अलावा नये समिति के नाम पर मुहर लगी. वीरेंद्र सिंह ने वनांचल आंदोलनकारी को चिह्नित करने का काम काफी धीमा है. वनांचल आंदोलनकारी मोरचा आंदोलनकारियों को लाभ देने का काम कर रहा है. मोरचा के नेताओं ने झारखंड को लड़कर लेने का काम किया है.आज आयोग बना भी तो इसका कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है.
इस आंदोलन को आगे भी जारी रखते हुए आयोग का घेराव किया जायेगा. मोरचा के नीलरंजन वार्मा ने कहा कि वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में संघ का काम तेजी से होगा. मोरचा के नेता अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो. अन्यथा इस लड़ाई का लाभ बिचौलिया उठा लेंगे. सम्मेलन का संचालन अनिरूद्ध प्रसाद ने किया. इस अवसर पर अताउर्रहमान सिद्दीकी, किंकर चौहान, महेश मंडल, राजेश कुमार महतो, नूर मोहम्मद अंसारी, शंकर पोद्दार, विष्णु महतो, मोहन मंडल, नकुल हेंब्रम, जाकिर अंसारी, अब्दुल कलाम, नंद किशोर साह आदि थे.