लाभुक ने जिप सदस्य को सौंपा आवेदन
Advertisement
पंचायत सचिव पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
लाभुक ने जिप सदस्य को सौंपा आवेदन प्रधानमंत्री आवास के एवज में मांग रहे थे 10 हजार जिप सदस्य ने कहा: जिप की बैठक में उठायेंगे मामला पथरगामा : प्रखंड अंतर्गत कस्तुरिया गांव के संजय सोरेन ने पथरगामा पूर्वी जिप सदस्य फुलकुमारी देवी को आवेदन देकर कस्तुरिया पंचायत के पंचायत सचिव प्रणय मंडल पर प्रधानमंत्री […]
प्रधानमंत्री आवास के एवज में मांग रहे थे 10 हजार
जिप सदस्य ने कहा: जिप की बैठक में उठायेंगे मामला
पथरगामा : प्रखंड अंतर्गत कस्तुरिया गांव के संजय सोरेन ने पथरगामा पूर्वी जिप सदस्य फुलकुमारी देवी को आवेदन देकर कस्तुरिया पंचायत के पंचायत सचिव प्रणय मंडल पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. कहा कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में दर्ज है. घर पर आकर दबाव बनाकर उनसे 500 रुपये यह कर कर ले लिया कि उसके नाम पर प्रधानमंत्री आवास आया है. सचिव ने कहा कि चेक भेजने के बाद लाभुक को 10 हजार रुपये देना होगा. लाभुक श्री सोरेन कहा कि अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. मामले पर श्री सोरेन ने पंचायत सचिव पर उचित कार्रवाई करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है.
आरोप बेबुनियाद
आरोप बेबुनियाद है. षड्यंत्र के तहत उन पर झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया जा रहा है.’’
-प्रणय मंडल, पंचायत सचिव.
‘’लाभुक आवेदन देने पर गांव पहुंच कर मामले की जांच की है. राशि मांगने की बात सामने आयी है. पंचायत सचिव की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. जिप की बैठक में मामले को प्रमुखता से उठाया जायेगा.’’
-फुलकुमारी देवी, जिप सदस्य,पूर्वी,पथरगामा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement