मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने दिये निर्देश, कहा
Advertisement
अवैध माइनिंग पर रोक लगाये थानेदार
मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने दिये निर्देश, कहा गोड्डा : शनिवार को अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने की. इसमें नगर, मुफस्सिल, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व पथरगामा थाना के थानेदार शामिल हुए. एसडीपीओ ने अवैध माइनिंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध रूप से चल […]
गोड्डा : शनिवार को अपने कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने की. इसमें नगर, मुफस्सिल, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व पथरगामा थाना के थानेदार शामिल हुए. एसडीपीओ ने अवैध माइनिंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध रूप से चल रहे बालू व कोयले के परिचालन पर रोक लगायें. सभी थानेदार सख्ती से इसका पालन करे. वहीं बालू घाटों का सीमांकन किये जाने के बाद ही बालू का उठाव कराने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी हाल में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावा चोरी व सेंधमारी आदि के मामले को लेकर थानेदार नियमित रूप से गश्ती कराये.
भीड़ वाले इलाके तथा मुहल्ले में विशेष रूप से गश्ती करें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अलग-अलग थानों में लंबित मामले की समीक्षा की और मामलों को निबटाने का निर्देश दिया. कुर्की व लंबित वारंट को भी निबटाये जाने का निर्देश सभी इंस्पेक्टर व थानेदार को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement