कार्रवाई. एसपी द्वारा गठित टीम ने भागलपुर-हंसडीहा पथ में की छापेमारी
Advertisement
पोड़ैयाहाट में मवेशी लदा नौ ट्रक जब्त
कार्रवाई. एसपी द्वारा गठित टीम ने भागलपुर-हंसडीहा पथ में की छापेमारी बिहार से ट्रकों में भरकर बंगाल भेजे जा रहे थे 187 मवेशी सोमवार की रात पोड़ैयाहाट थाना के कंवराडोल के पास हुई कार्रवाई पुलिस को देखकर कई ट्रक चालक हुए फरार, छानबीन में जुटी पुलिस बड़े तस्कर गैंग का हाथ होने की जतायी जा […]
बिहार से ट्रकों में भरकर बंगाल भेजे जा रहे थे 187 मवेशी
सोमवार की रात पोड़ैयाहाट थाना के कंवराडोल के पास हुई कार्रवाई
पुलिस को देखकर कई ट्रक चालक हुए फरार, छानबीन में जुटी पुलिस
बड़े तस्कर गैंग का हाथ होने की जतायी जा रही आशंका, दर्ज होगी प्राथमिकी
गोड्डा/पोड़ेयाहाट : गोड्डा व पोड़ैयाहाट की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मवेशियों से लदे नौ ट्रकों को जब्त कर लिया है. सभी ट्रकों 187 मवेशियों को बिहार से भरकर बंगाल भेजा जा रहा था. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कंवराडोल के पास बरामदगी हुई है. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पशु तस्करी की सूचना पर एसपी द्वारा गठित टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर कई ट्रक के चालक फरार हो गये.
बताया कि इस बात की भनक मिली थी कि रविवार व गुरुवार को ट्रकों ठूंसकर मवेशियों बिहार से बंगाल भेजा जायेगा. गठित टीम में पुलिस टीम में पोड़ैयाहाट थाना, मुफस्सिल व नगर थाना की पुलिस शामिल थी. जब्त किये गये ट्रकों में (बीआर 29जीए 1108, बीआर 29 जीए 8886, बीआर 29 एल 0569, बीआर 01 जीबी 7872, बीआर 29 जी 1712, जेएच 10 वी 7714, बीआर 06जीएच 9786, बीआर 08 सी 6786) ट्रकों को पोड़ैयाहाट थाना में ही जब्त किया गया है. खबर लिखे जाने तक पकड़े गये अज्ञात वाहन के चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. इससे पूर्व भी कई बार मवेशी की बरामदगी हो चुकी है.
प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. भारी मात्रा में मवेशियों को बंगाल ले जाया जा रहा था. इस पूरे मामले में बड़ा तस्करों का हाथ हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ट्रक मालिकों के बारे में पता भी लगाया जा रहा है.
-हरिलाल चौहान, एसपी, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement