रानीश्वर : जिले में इन दिनों विभिन्न संगठनों द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है़ इसके माध्यम से लोगों को सड़क हादसा कम करने के लिए ट्रैफिक नियम का पालन करने व अन्य सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है़ पर विभिन्न सड़कों पर अतिक्रमण के कारण हो रहे सड़क हादसे के निदान के लिए पहल शुरू नहीं की गयी है.
इन दिनों दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के जमीन पर जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा घर, दुकान व खलिहान बनाकर सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है़ कहीं-कहीं सड़क पर बालू, बोल्डर व ईंट भी रख दी गयी है़ जो सड़क हादसे को आमंत्रण दे रही है़ इतना ही नहीं रघुनाथपुर बरमसिया पथ पर सड़क पर बिजली खंभा को भी नहीं हटाया गया है़.