21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलवासियों-आदिवासियों को हक से वंचित करना चाहती है भाजपा

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पत्र जारी कर कहा गोड्डा के छुटभैये नेता अडाणी के पक्ष में बढ़-चढ़ कर दे रहे बयान गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पत्र जारी कर कहा कि भाजपा प्रदेश के मूलवासी एवं आदिवासियों को हक व अधिकार से वंचित कर जमीन […]

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पत्र जारी कर कहा

गोड्डा के छुटभैये नेता अडाणी के पक्ष में बढ़-चढ़ कर दे रहे बयान
गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के प्रधान महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पत्र जारी कर कहा कि भाजपा प्रदेश के मूलवासी एवं आदिवासियों को हक व अधिकार से वंचित कर जमीन से बेदखल करने का काम कर रही है. एक सूत्री काम अडाणी तथा अंबानी जैसे को बसाने का है. भाजपा के स्थानीय कुछ छुटभैये नेता अडाणी कंपनी के पक्ष में बयान दे रहे हैं. इस होड़ में वे गोड्डा के किसान व मजदूर को भूल गये हैं. श्री यादव ने कहा कि अडाणी पावर प्लांट से एक मेगा वाट बिजली भी गोड्डा को नहीं मिलेगाी. 1600 मेगावाट पावर प्लांट में जरूरत के 800 मेन पावर में 71 प्रतिशत तकनीकी मेन पावर को बाहर से लाया जायेगा.
इस तरह से स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिलेगा. पावर प्लांट के लिए 2200 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने में 12 हजार लोग विस्थापित होंगे. रोजी रोटी छीनी जायेगी. सरकार और कंपनी की ओर से रोजगार देने का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. इस तरह पावर प्लांट गोड्डा के विकास के लिए कैसे सहायक सिद्ध होगा. श्री यादव ने कहा कि जब स्वयं रैयतों ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार जन सुनवाई हो. जनसुनवाई के दौरान गोली व लाठी चलाये जाने की जांच की मांग तो इस बात से सरकार व कंपनी को डर किस बात की है. रैयत अगर उनके पक्ष में हैं तो उस वक्त भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि जमीन का दाम एक करोड़ 64 लाख से घटा कर 13 लाख प्रति एकड़ किया है. अगर उनकी ओर से विरोध नहीं किया जाता है तो वर्तमान में जो 25 लाख रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है वो भी नहीं मिलता. श्री यादव ने कहा कि कंपनी कुछ सस्ती दवा तथा दो चार कंबल बांट कर भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रही है. कहा कि ऐसे नेताओं को ठंडे दिमाग से सोचनी चाहिए तथा कंपनी के पक्ष में न जाकर गोड्डा की जनता तथा क्षेत्र के लोगों का पक्षधर होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें