गोड्डा नगर : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता सीएस डॉ प्रवीण राम ने की. एसीएमओ डॉ बनदेवी झा ने कहा कि अभियान के पहले दिन सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र जहां बूथ है खुले रहेंगे. साथ ही ड्यू लिस्ट का निर्माण कर बच्चों को टीका लगाया जायेगा.
आंगनबाड़ी व स्कूल पोषक क्षेत्र में रैली निकाल कर अभिभावक को जागरूक किया जायेगा. 29 जनवरी से होनेवाले अभियान को लेकर शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो निरोधक खुराक पिलाये जाने की बातों पर बल दिया. मौके पर यूनिसेफ जिला कोर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ उपस्थित थे.