18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल माइंस के कब्रगाह से मिल रहे क्षत-विक्षत शव

रविवार देर शाम फिर निकाला गया एक और शव शव की शिनाख्त लल्लू खान के रूप में की गयी अब तक कुल 18 शवों को कोल माइंस के बाहर निकाला गया घने कोहरे के कारण रेस्क्यू के काम में आ रही परेशानी गोड्डा : इसीएल कोल माइंस के कब्रगाह से लगातार टुकड़ो में बंटा हुआ […]

रविवार देर शाम फिर निकाला गया एक और शव

शव की शिनाख्त लल्लू खान के रूप में की गयी
अब तक कुल 18 शवों को कोल माइंस के बाहर निकाला गया
घने कोहरे के कारण रेस्क्यू के काम में आ रही परेशानी
गोड्डा : इसीएल कोल माइंस के कब्रगाह से लगातार टुकड़ो में बंटा हुआ शव मिल रहा है. शव की क्षत-विक्षत स्थिति को देख कर लोगों की रूह कांप जा रही है. अब तक के प्रयास के बाद देर शाम तक एक शव की शिनाख्त लल्लू खान के रूप में की गयी. इस शव को मिला कर कुल 18 शवों को कोल माइंस के कब्रगाह से खोज कर निकाला जा चुका है. ऐशिया के सबसे बड़े ओपन कोल मांइस की घटना के तीन दिनों के बाद भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने से सिस्टम पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम किसी तरह से शवों को निकाल पा रही है. घने कोहरा होने से शव को निकाल पाने में टीम को काफी परेशानी हो रही है.
इधर, प्रबंधन की ओर से शवों की गिनती की जा रही है. कोल माइंस के सूत्रों की माने तो गुरुवार की घटना के बाद से रात में पहुंचे आला अफसरों व उच्च स्तरीय आला अधिकारी को मैनेज करने में प्रबंधन ने एड़ी-चोटी लगा दिया था.
इसका नतीजा भी प्रबंधन को मिला और बड़े पैमाने पर हुए इस घटना के बाद बड़े स्तर पर होने वाली कार्रवाई निम्न स्तर तक अब तक सीमित होकर रह गया है. जबकि शुक्रवार को घटना स्थल पर मृतकों के सह कर्मियों की ओर से मिट्टी कटाई का काम दबाव देकर शुरू कराने वाले ऐरिया ऑफिसर पर कार्रवाई के नाम पर लालफीताशाही की पेंच में फंस गया है. क्षेत्र के सूत्रों का कहना है कि इस बड़ी घटना में प्रबंधन पानी की तरह करोड़ों अरबों की राशि पानी की तरह बहा कर मैनेज सिस्टम को दुरुस्त कर रही है. पूरे गोड्डावासियों की पूरे प्रकरण में कार्रवाई पर पैनी नजर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें