दुस्साहस. अज्ञात चोरों ने चिकित्सक के घर धावा बोला
Advertisement
विफल होने पर चलायी गोली, चिकित्सक घायल
दुस्साहस. अज्ञात चोरों ने चिकित्सक के घर धावा बोला पथरगामा थाना क्षेत्र के कमलडीहा गांव की घटना पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज घायलों का इलाज पथरगामा अस्पताल में कराया गया पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के कमलडीहा गांव में शनिवार देर रात दंत चिकित्सक बीएल पंडित को चोरों ने गोली चलाकर घायल कर दिया. साथ […]
पथरगामा थाना क्षेत्र के कमलडीहा गांव की घटना
पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज
घायलों का इलाज पथरगामा अस्पताल में कराया गया
पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के कमलडीहा गांव में शनिवार देर रात दंत चिकित्सक बीएल पंडित को चोरों ने गोली चलाकर घायल कर दिया. साथ ही बीच-बचाव करने आयी चिकित्सक की पत्नी मनोरम देवी व पुत्री लक्ष्मी कुमारी(13) को भी चोरों दाबिया से वार को घायल कर दिया. इस मामले में पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं घायलों का इलाज पथरगामा अस्पताल में कराया गया.
दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि देर रात एक बजे के आसपास घर में कुछ आहट सुनाई दी. आहट सुन कर घर में छानबीन करने लगा. इसी दौरान घर मालिक बीएल पंडित काे देख कर चोर भागने लगे.
इसी क्रम में डाॅक्टर ने चोर को पकड़ लिया. छीना-झपटी होने लगी और अपने काे फंसते देख चोर ने डॉक्टर पर गोली चला दी. गोली डॉक्टर के बाये हाथ के अंगूठे में लगी. इससे वे घायल हो गये. इसके बाद चोर को डॉक्टर की पत्नी व पुत्री ने पकड़ने का प्रयास किया तो चोर ने दोनों को दबिया से वार का घायल कर दिया. सभी घायलों को पथरगामा में भरती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक श्री पंडित को भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं चोर ने भागने के क्रम में अपना दबिया व देसी पिस्टल भी चिकित्सक के घर पर छोड़ दिया.
दंत चिकित्सक का घर व चिकित्सक की पत्नी मनोरमा देवी जख्मी हाथ दिखाती.
जांच करने पहुंची पुलिस
मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी बीबी सिंह ने चिकित्सक के आवास पर पहुंचे. इनलोगों ने घटना का जायजा लिया. हीं घटनास्थल से ही पुलिस ने देसी पिस्टल व खोखा भी बरामद किया. आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. वहीं परिजनों ने गांव में खोजी कुत्ता लाकर जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement