डीसी, डीडीसी व एसडीओ ने की जांच
Advertisement
डेरमा गांव में मनरेगा योजनाओं की हुई जांच
डीसी, डीडीसी व एसडीओ ने की जांच मुखिया ने की थी गड़बड़ी की शिकायत पंस व रोसे पर लगाया था योजना चयन मनमानी का आरोप बसंतराय : बसंतराय के डेरमा गांव में सोमवार को मनरेगा संचालित योजनाओं का निरीक्षण उपायुक्त अरविंद कुमार, उपविकास आयुक्त मुकुंद दास, अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार सिंहा ने किया. सभी अधिकारी मुखिया […]
मुखिया ने की थी गड़बड़ी की शिकायत
पंस व रोसे पर लगाया था योजना चयन मनमानी का आरोप
बसंतराय : बसंतराय के डेरमा गांव में सोमवार को मनरेगा संचालित योजनाओं का निरीक्षण उपायुक्त अरविंद कुमार, उपविकास आयुक्त मुकुंद दास, अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार सिंहा ने किया. सभी अधिकारी मुखिया की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे. मुखिया नीलम देवी ने उपायुक्त को शिकायत की थी बगैर उनकी अनुमति से पंचायत में मनरेगा की योजनाएं संचालित की जा रही है. पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मनमानी कर रहे हैं. इसको लेकर ही पंचायत स्तर पर चल रही मनरेगा की योजनाओं की जांच की गयी. बैठक में आये अधिकारी सहित मुखिया भी शामिल हुई. मुखिया ने पंचायत सचिव को तत्काल हटाये जाने की मांग की.
: वहीं पंचायत के ग्रामीणों ने भी उपायुक्त के समक्ष डीलर की शिकायत की. अनाज व केरोसिन वितरण में गड़बड़ी करने, अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया. वहीं जिला परिषद सदस्य अब्दुल बहाव शम्स ने डेरमा मोड़ के पास शराब की दुकान को बंद करने की मांग की. ग्रामीणों ने इस मांग का समर्थन किया. वहीं गेरुवा नदी से आयी बाढ़ के बाद ध्वस्त घरों वाले परिवारों को इंदिरा आवास मुहैया कराये जाने की मांग की.
ग्रामीणों से वार्ता करते डीसी, डीडीसी, एसडीओ व अन्य.फोटो। प्रभात खबर
मुखिया की शिकायत पर हटाये गये पंचायत सेवक
मुखिया की शिकायत पर उपायुक्त ने तत्काल पंचायत सचिव को बोआरीजोर स्थानांतरित कर दिया. वहीं जेइ आदित्य कुमार को पंचायत में चल रही योजनाओं की नापी पुस्तिका को पूरा करने के लिए वापस बुलाया गया. जेइ का स्थानांतरण दो दिन पहले गोड्डा प्रखंड कर दिया गया था. वहीं मुखिया नीलम देवी ने बीडीओ पर भी आरोप मढ़ते कहा कि बीडीओ भी मनमानी करते हैं. बैठक आदि की सूचना नहीं दी जाती है. इसकी शिकायत उपायुक्त से की गयी. पंचायत में गाय शेड, मुर्गी शेड आदि योजनाओं का रिकॉर्ड नहीं लिया गया है.
उपायुक्त ने जांच के लिए बनायी कमेटी
पंचायत में चल रही मनरेग योजना व 14 वें वित्त की योजनाओं की जांच कमेटी बनाये जाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. जांच कमेटी में कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement