गझंडा में धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा
Advertisement
15 दिन में रैयतों की मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
गझंडा में धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा बिना मुआवजा दिये सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप सीओ को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा मेहरमा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गझंडा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व रैयतों धरना दिया. इसका नेतृत्व करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि […]
बिना मुआवजा दिये सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप
सीओ को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
मेहरमा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गझंडा गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व रैयतों धरना दिया. इसका नेतृत्व करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि 15 दिन के अंदर रैयतों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. सड़क जाम कर निर्माण कार्य को ठप कर दिया जायेगा. श्रीमति सिंह ने बताया कि घोरीचक से दिग्घी तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस सड़क निर्माण कार्य के लिए रैयतों की जमीन ली गयी है. रैयतों को बिना मुआवजा दिये ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.इसका कांग्रेस विरोध करती है. जब तक रैयत को मुआवजा नहीं मिल जाता है.
सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करते हैं. मौके पर सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मेहरमा सीओ को दिया गया. मौके पर कार्यकर्ता नीरज चौरसिया, अरविंद झा, जुगनू मिश्रा, अभिषेक कुमार, रैयत मो इकराम, मो नसीम, श्रवण शर्मा, प्रकाश तांती आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement