11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा व नगालैंड के तस्कर को 20-20 साल का सश्रम कारावास

भारतीय, नेपाली और भुटानी करेंसी भी किया गया था बरामद भागलपुर/गोड्डा : शनिवार को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव शंकर मिश्रा की अदालत ने पांच कि्वंटल, 11 किलो गांजा बरामदगी मामले में मणिपुर के नगालैंड के गांजा तस्कर उमाशंकर यादव और गाेड्डा जिले के गांजा तस्कर मनोरंजन कुमार को एनटीपीएस एक्ट 20 बी […]

भारतीय, नेपाली और भुटानी करेंसी भी किया गया था बरामद

भागलपुर/गोड्डा : शनिवार को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव शंकर मिश्रा की अदालत ने पांच कि्वंटल, 11 किलो गांजा बरामदगी मामले में मणिपुर के नगालैंड के गांजा तस्कर उमाशंकर यादव और गाेड्डा जिले के गांजा तस्कर मनोरंजन कुमार को एनटीपीएस एक्ट 20 बी ए 20-20 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनायी. साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 20 माह की अतिरिक्त सजा. वहीं अदालत ने एनडीपीएस अधिनियम 23 में भी दोनों आरोपितों को 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी. साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 20 माह की अतिरिक्त सजा. दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी. कोर्ट में एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक श्रीधर कुमार सिंह उपस्थित थे.
दोनों आरोपित के अलावा एक अन्य आरोपित लखन साह फरार चल रहा है. चावल व्यवसायी नंदलाल साह पर इसी कोर्ट में ट्रायल चल रहा है.
क्या है मामला: यह मामला 31 अक्तूबर 2013 का है. तत्कालीन एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि बबरगंज थाना क्षेत्र के गलीगंज गंगटी के चावल व्यवसायी के घर गांजा की खेप आ रही है. एसएसपी गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी हरि किशोर राय की अगुवायी में टीम का गठन किया गया. टीम में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, जेएसआइ रंजन कुमार, पवन कुमार और निलेश कुमार को शामिल किया गया. एएसपी और टीम के सदस्य चावल व्यवसायी के घर पर गये तो उस घर में पूछा गया तो उत्तर सही नहीं मिलने पर दोनों महिलाओं से पुलिस पदाधिकारी ने घर की तलाशी को लिखित लिया गया. जब घर की तलाशी ली गयी तो एक कमरे में दोनों तस्कर थे. उनके साथ पांच कि्वंटल,पांच किलो गांजा के साथ गांजा तौलने वाली मशीन बरामद की गयी. साथ ही दो लाख के भारतीय नोट के अलावा भुटानी और नेपाली करेंसी बरामद किया गया था. पुलिस को तीन मोटरसाइकिल और चार कार भी बरामद किया गया था. दोनों तस्करों के गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद व्यवसायी नंदलाल साह पकड़ में आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें