17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे रोका मिट्टी खनन कार्य

भोड़ाय भू-विस्थापितों ने की मुआवजा की मांग बोआरीजोर : इसीएल के राजमहल परियोजना के भोड़ाय साइड में शनिार को भू विस्थापितों ने मुआवजा की मांग को लेकर तीन घंटे तक खदान में मिट्टी कटायी कार्य को ठप करा दिया. भू विस्थापितों ने बताया कि जमाबंदी 93 की जमीन इसीएल द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है […]

भोड़ाय भू-विस्थापितों ने की मुआवजा की मांग

बोआरीजोर : इसीएल के राजमहल परियोजना के भोड़ाय साइड में शनिार को भू विस्थापितों ने मुआवजा की मांग को लेकर तीन घंटे तक खदान में मिट्टी कटायी कार्य को ठप करा दिया. भू विस्थापितों ने बताया कि जमाबंदी 93 की जमीन इसीएल द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है न ही मुआवजा की प्रक्रिया की गयी है. फिर भी मिट्टी कटायी कार्य किया जा रहा है. भूविस्थापितों की ओर से कार्य बंद कराये जाने की सूचना मिलने पर अंबे माइनिंग कंपनी के मैनेजर अनिरुद्ध भट्टाचार्य ने पहुंचे और भू विस्थापितों ने वार्ता की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक जमीन अधिग्रहण नहीं कर ली जाती है, मिट्टी कटायी कार्य नहीं किया जायेगा. मुआवजा की प्रक्रि या पूरी कर ही आगे का कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर रैयत समसुद्दीन अंसारी, पारूल अंसारी, इलियास अंसारी, मुजफ्फर अंसारी आदि उपस्थित थे.
मुआवजा के बाद कार्य शुरू करने का दिया आश्वासन
सीएमडी के आगमन की तैयार में जुटी इसीएल
महगामा : कोल इंडिया के सीएमडी आरआर मित्रा के आगमन को लेकर राजमहल परियोजना के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
सीएमडी 26 दिसंबर को राजमहल परियोजना के खदान का निरीक्षण करेंगे. भूविस्थापित गांवों का भी निरीक्षण करेंगे. इसी दिन महगामा के डीएवी स्कूल मे साइंस प्रदर्शनी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर राजमहल परियोजना की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. राजमहल परियेाजना के अधिकारियों ने आनन फानन मे एक्सपर्ट होस्टल का नाम बदलकर राजमहल हाउस रखा है. साथ ही एक्सपर्ट कैंपस को सजाने संवारने का काम शुरू किया गया है. वहीं सभागार को भी रंग रोगन किया जा रहा है.
पुराने पर्दे को बदला गया है. सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. अस्पताल में भी काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें