विद्युत विभाग की टीम ने रैयतों के साथ की बैठक
Advertisement
ग्रिड के लिए जमीन देने को रैयत तैयार
विद्युत विभाग की टीम ने रैयतों के साथ की बैठक पथरगामा : माल निस्तारा पंचायत के लकड़ा पहाड़ी मैदान में बुधवार को गोड्डा पावर ग्रिड बनाये जाने को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने रैयतों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता मुखिया वीणा देवी ने की. इस दौरान गोड्डा पावर ग्रिड निर्माण के लिए जमीन […]
पथरगामा : माल निस्तारा पंचायत के लकड़ा पहाड़ी मैदान में बुधवार को गोड्डा पावर ग्रिड बनाये जाने को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने रैयतों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता मुखिया वीणा देवी ने की. इस दौरान गोड्डा पावर ग्रिड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पर चर्चा की गयी. रैयतों ने अपनी सहमति जतायी और पावर ग्रिड निर्माण को लेकर जमीन देने पर सहमति दी.
सीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई आगे होने के बाद रैयतों को मुआवजा दिये जाने का कार्य होगा. पावर ग्रिड निर्माण को लेकर 16 एकड़ जमीन की जरूरत है. इस अवसर पर विद्युत विभाग के महाप्रबंधक केबीएन सिंह, विद्युत अधीक्षक अभियंता एके झा, कार्यपालक अभियंता महेंद्र चौधरी, गोपाल कुमारी, पथरगामा पश्चिमी जिप सदस्य पूनम देवी, प्रमुख ललिता देवी, पूर्व प्रमुख अजय भगत, पंसस संगीता देवी, संवेदक सोनी चौबे, रैयत बबलू टुडू, सप्तो टुडू, देवनारायण यादव, संतोष दुबे, जयपाल दुबे, शकल टुडू, नागेंद्र यादव, जयलाल दुबे आदि उपस्थित थे.
ग्रामीणों के साथ बैठक करते बिजली विभाग के पदाधिकारी.
67 बच्चों के बीच पोशाक वितरित : पथरगामा. प्रखंड के गंधर्वपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को 67 बच्चों के बीच दो-दो सेट पोशाक वितरण महेशलिट्टी पंचायत की मुखिया लीलीसी हेंब्रम ने किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चे 141 है. इसमें 67 बच्चों को पोशाक दी गयी. राशि प्राप्त होते ही शेष बच्चों के बीच पोशाक दी जायेगी. इस अवसर पर दुबराज महतो, रवींद्रनाथ सिंह, मीणा देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement