11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट से हक एवं माटी बचाओ यात्रा शुरू, एसपीटी-सीएनटी बाबूलाल बोले

पोड़ैयाहाट ब्लॉक मैदान में सभा को संबोधित करते बाबूलाल. गोड्डा : अब झारखंडवासियों का हक मारा जा रहा है. 15 नवंबर 2000 अलग राज्य बना. मेरी सरकार बनी तो यहां के लोगों को हक दिलाने के लिए कार्य किया. विरोधियों को अच्छा नहीं लगा. मेरी सरकार चली गयी, इसके बाद राज्य के लोगों का हक […]

पोड़ैयाहाट ब्लॉक मैदान में सभा को संबोधित करते बाबूलाल.

गोड्डा : अब झारखंडवासियों का हक मारा जा रहा है. 15 नवंबर 2000 अलग राज्य बना. मेरी सरकार बनी तो यहां के लोगों को हक दिलाने के लिए कार्य किया. विरोधियों को अच्छा नहीं लगा. मेरी सरकार चली गयी, इसके बाद राज्य के लोगों का हक मारना शुरू कर दिया गया. यहां के लोगों काे हक दिलाने एवं माटी बचाने के लिए निकल पड़े हैं. इसे दिलाकर रहूंगा. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पोड़ैयाहाट ब्लॉक मैदान में आयोजित विशाल रैली सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री मरांडी ने कहा: सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर रघुवर सरकार झारखंड को बरबाद करना चाह रही है. एसपीटी एक्ट में संशोधन कर कृषियोग्य जमीन को उद्योग के लिए लिया जा रहा है. एसपीटी एक्ट में संशोधन खतरनाक है. जमीन को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा. ये सरकार जमीन भी ले रही है और धारा 144 लगा कर गोली भी चला रही है.
सरकार जमीन भी लेगी और जान भी : पचुवाड़ा व बड़कागांव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने पूर्व में जमीन लिया है. जिन रैयतों ने जमीन दिया है. उनकी स्थिति दयनीय हो चुकी है. जिसे देखने के लिए ये सरकार नहीं पहुंचती है. सरकार जमीन भी लेगी और जान भी. जमीन देकर लाखों लोग उजड़ जायेंगे. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन हितकर नहीं है
एक्ट में छेड़छाड़ कर…
गांव में बैठ कर कानून बने
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो गांव में बैठ कर कानून बनायेंगे. जनता जो कानून बनायेगी उसे ही लागू किया जायेगा. हूंकार भरते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा : किसानों की जमीन से बेदखल करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. झारखंडवासी हक व माटी के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें. सभा को जेवीएम केंद्रीय प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, महासचिव बंधु तिर्की, अजीत कुमार महात्मा, खालिद खलील आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जेवीएम जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष धनंजय यादव आदि उपस्थित थे.
एसपीटी एक्ट में संशोधन खतरनाक
कृषियोग्य जमीन को उद्योग के लिए लिया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें